SSC GD: एसएससी जीडी कांस्टेबल का स्कोर कार्ड हुआ जारी
SSC GD: कर्मचारी चयन आयोग ने आज 27 फरवरी 2025 को एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2024 का स्कोर कार्ड जारी कर दिया है। एससी ने 13 दिसंबर 2024 को जीडी कांस्टेबल (ssc login)भर्ती 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी किया था। हालांकि, आप आयोग ने सभी सफल अभ्यर्थियों का स्कोर कार्ड जारी किया है।
जल्द चेक करें अपना स्कोर कार्ड (SSC GD)
वह सभी अभ्यर्थी जो परीक्षा में सफल घोषित किए गए थे वह अपने यूजरनेम और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन लोगों कर सकते हैं। आयोग की पुरानी वेबसाइट के उम्मीदवार डैश बोर्ड पर परिणाम/ अंक तब पर क्लिक करके अपने व्यक्तिगत अंक देख सकते हैं। यह सुविधा 27 फरवरी 2025 शाम 6:00 बजे से 13 मार्च 2025 शाम 6:00 बजे तक ही उपलब्ध रहेगी।
ऑफिशल नोटिस में क्या लिखा है? (SSC GD Answer Key 2025)
ऑफिशल नोटिस में लिखा है कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) और SSF में कांस्टेबल जीडी और असम राइफल्स में राइफलमैन जीडी (assam rifles rifleman gd answer key)परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट आयोग ने 13 दिसंबर 2024 को घोषित किया था। आप आयोग ने उन सभी उम्मीदवारों के अंतिम अंक अपलोड करने का निर्णय लिया है जिन्हें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और SSF में कांस्टेबल और असम राइफल में राइफलमैन परीक्षा 2024 में PST/ PET DV/DME/RME मैं उपस्थित होने के लिए चुना गया था।
जारी हुई कांस्टेबल भर्ती की आंसर की
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) यानी SSC जल्द ही कांस्टेबल भर्ती (ssc gd constable answer key ) की आंसर की भी जारी हो गई है। कांस्टेबल भर्ती का एग्जाम 25 फरवरी को हुआ था। इसकी प्रोविजनल आंसर की एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर कर दी गई है। इसमें जीडी कांस्टेबल, असम राइफल्स में जीडी राइफलमैन, एसएसएफ और नारकोटिक्स में सिपाही एग्जाम शामिल है।
इन स्टेप्स को फॉलो करके आंसर की करें चेक
- एसएससी (ssc official website) की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें ssc.gov.in https://ssc.gov.in/
- इसके बाद होम पेज पर आपको ऑप्शन मिलेगा, SSC Answer Key पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको एक फॉर्म दिखेगा जिसमें आपको एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा।
- इस प्रक्रिया के बाद आपको answer key दिख जाएगी जिससे आप अपना एग्जाम चेक कर सकते हैं।
- आंसर की को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए बचा कर रखें।