नौकरी

CISF Jobs: सीआईएसएफ देगा दसवीं पास को 70 हजार रुपए महीना

CISF Jobs: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में शामिल होने का एक शानदार मौका है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने 1161 कांस्टेबल/ ट्रेडमैन (cisf constable vacancy) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए निकल गई है। अगर आप देश की सुरक्षा सेवाओं में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो जल्द अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू हो जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार CISF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

भर्ती की जानकारी (CISF Jobs)

इस भर्ती में पुरुष उम्मीदवारों के लिए 945 पद, महिलाओं के लिए 103 पद और पूर्व सैनिकों के लिए 113 पद आरक्षित किए गए हैं। 

SSC GD: एसएससी जीडी कांस्टेबल का स्कोर कार्ड हुआ जारी

योग्यता और आयु सीमा (Government Job)

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में निकाली इस भर्ती (10th passout jobs) में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना जरूरी है। उम्मीदवार की आयु सीमा 1 अगस्त 2025 तक 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियम के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। 

Uttarakhand Rain Alert: सावधान! चार दिन तक बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

कितना मिलेगा वेतन? (CISF Minimum Salary)

चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 21,700 से लेकर 69,100 तक वेतन मिलेगा। 

ऐसे करें आवेदन

  • इच्छुक उम्मीदवार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए। 
  • इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च 2025 से ऑनलाइन ही शुरू होगी।
  • मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें। 
  • आवेदन करने के बाद उसका प्रिंट निकाल लें और संभाल कर रखें

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एक अर्धसैनिक बल है। यह सरकारी कारखाना और अन्य उपक्रमों की सुरक्षा करता है। इसकी स्थापना 10 मार्च, 1969 को हुई थी। यह भारत के पांच केंद्रीय सशस्त्र पुलिस वालों में से एक है। सीआईएसफ का स्थापना दिवस हर साल 10 मार्च को मनाया जाता है। यह गृह मंत्रालय के तहत काम करता है। सीआईएसफ संपत्ति और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के साथ-साथ परिसर के कर्मचारियों की भी सुरक्षा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *