देहरादून

Jhanda Mela Date: इस दिन होगा झंडे जी का आरोहण, जानें तारिख 

Jhanda Mela Date: देहरादून (Dehradun) के प्रेम, सद्भाव और आस्था का प्रतीक ऐतिहासिक झंडा मेला पंचमी के दिन 19 मार्च से झंडे जी के आरोहण के साथ शुरू हो जाएगा। इस आयोजन में शामिल होने के लिए देश-विदेश के हजारों लोग देहरादून पहुंचेंगे। इस दिन सुबह पुराने झंडे जी को उतारने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। साथ ही ध्वज दंड पर गिलाफ चढ़ाने की प्रक्रिया और पूजा के बाद शाम तकरीबन 5:00 बजे दरबार साहिब के महाराज के सानिध्य में झंडा जी का आरोहण किया जाएगा।

झंडे मेले के लिए अंतिम तैयारी (Dehradun Jhanda Mela)

झंडा मेले के लिए दरबार साहिब (Jhanda Mela Date) में तैयारी को आखिरी रूप दिया जा रहा है। श्री गुरु राम राय दरबार साहिब (jhanda mela history) में हर साल होली के पांचवें दिन झंडे जी के आरोहण के साथ ऐतिहासिक झंडा मेला भी शुरू हो जाता है। इस मेले में हजारों की संख्या में देश और विदेश से संगत आती है। सभी के रहने की व्यवस्था के लिए मेल प्रबंधन समिति तैयारी करती है। दरबार साहिब में धार्मिक अनुष्ठानों की शुरुआत 8 मार्च से हो जाएगी।

Uttarkashi News: चमोली के बाद यहाँ मंडराया हिमस्खलन का खतरा 

मेला संबंधी कार्यक्रमों पर होगी आखिरी चर्चा (Gurudwara Sahib Dehradun)

झंडा मेल आयोजन समिति श्री दरबार साहिब के मुख्य व्यवस्थापक मधुसूदन सेमवाल के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जल्द ही एक बैठक आयोजित होगी जिसमें मेल संबंधी कार्यक्रमों पर चर्चा की जाएगी और उन्हें अंतिम रूप दिया जाएगा। संगत के लिए ठहरने की व्यवस्था सभी श्री गुरु राम राय स्कूल और धर्मशालाओं के अलावा होटल में की जाएगी। फिलहाल दरबार साहिब परिसर में रंगाई और सजावट का कार्य हो रहा है

Raiwala News: लालच की हद! ग्राम पंचायत की भूमि पर हुआ कब्जे का प्रयास

नए ध्वजदंड के साथ होगा झंडे जी का आरोहण (Jhanda Mela in Dehradun)

इस वर्ष नए ध्वजदंड के साथ झंडे जी का आरोहण किया जाएगा। नया ध्वज दंड दूधली के जंगल से लाया गया है। ध्वजदंड को श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल मुंबई बाग परिसर में रखा गया है। कुछ दिनों पूर्व शनिवार से ही पंजाब से कारीगर और श्रद्धालु इसे तरसते में लगे हुए हैं। दरअसल, झंडे मेले में हर तीन वर्ष में झंडा जी के ध्वज दंड को बदलने की परंपरा चलती आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *