Agniveer Bharti: अग्निवीर भर्ती में हुए बड़े बदलाव, जरूर दें ध्यान
Agniveer Bharti: इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। भारतीय सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे युवा आवेदन पूरा होने के बाद अग्निवीर रैली (Agniveer Bharti) का हिस्सा बन सकते हैं। इस बार अग्निवेश भर्ती में कई तरह के बदलाव हुए हैं। इसमें परीक्षा की भाषा से लेकर एक ही फार्म से दो पदों पर आवेदन का विकल्प भी शामिल है। बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों के अभ्यर्थी इंडियन आर्मी (Indian Army) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 10 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
13 भाषाओं में होगी परीक्षा (Agniveer Jobs)
इस बार आर्मी अग्निवीर भर्ती की परीक्षा 13 भाषाओं में होगी। इसमें अंग्रेजी, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगू, पंजाबी, उड़िया, बंगाली, उर्दू, गुजराती, मराठी और असमिया भाषा में आयोजित होगी। साल 2025 के आखिर में भर्ती रैली आयोजित होगी।
भर्ती के लिए आयु सीमा (Agniveer Bharti)
यूपी की बात करें तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 12 जिलों के लिए सेना भर्ती कार्यालय आगरा है। जिसके मुताबिक आवेदक सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर दसवीं और आठवीं पास कैटेगरी के रूप में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन इंडियन आर्मी के आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते हैं।
अग्निवीरों (Indian Army Job Latest) की भर्ती में ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा पहला कदम है। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की सेवा भारती रैली आयोजित की जाएगी। जिसके लिए आयु सीमा 17 साल से 21 साल तक निर्धारित की गई हैं। अग्निवीर तकनीकी ट्रेड में प्रवेश के लिए पॉलिटेक्निक और आईटीआई डिप्लोमा धारक होना जरूरी है।
अनुकूलनशीलता परीक्षण भी होगा आयोजित (Indian Army Jobs)
अनुकूलनशीलता परीक्षण उन अभ्यार्थियों के लिए किया जाएगा जो भारतीय सेना (sarkari job) के वातावरण के अनुकूल हो सकते हैं। सैन्य जीवन की चुनौतियों के अनुकूल होने में सक्षम हैं। अनुकूलनशीलता परीक्षण उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण होगा। इसके बाद वह आगे की भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र होंगे। अनुकूलनशीलता परीक्षण टैबलेट या मोबाइल फोन पर आयोजित किया जाएगा।