देहरादून

Raiwala News: गौरैया बचाओ! युवाओं की शानदार पहल से गूंजेगी चहचहाहट

Raiwala News: अंतर्राष्ट्रीय गौरैया दिवस के अवसर पर लगभग सभी लोगों ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बधाई साझा की। लेकिन, ऐसे बहुत कम लोग दिखे जिन्होंने गौरैया की घट रही संख्या पर चिंता व्यक्त की। वहीं, उन लोगों की संख्या भी ना मात्रा के बराबर रहीं जिन्होंने मुख्य तौर पर विश्व गौरैया दिवस (International Sparrow Day 2025)) के उपलक्ष पर गौरैया संरक्षण के लिए कोई कार्य किया।

इन ना मात्रा की संख्या में मौजूद है, रायवाला (Raiwala News) स्थित नवदीप फाउंडेशन और अहर्त योग न्यास के युवा। जिन्होंने गौरैया संरक्षण के लिए एक अनोखी पहल की है। हालांकि, नवदीप फाउंडेशन द्वारा गौरैया संरक्षण के लिए पहले भी कार्य किया जाता रहा है। लेकिन, अंतर्राष्ट्रीय गौरैया दिवस के अवसर पर दोनों संस्था द्वारा रायवाला क्षेत्र (Raiwala) के विभिन्न घरों पर 50 गौरैया घर लगाए गए। जिससे नन्हे गौरैया और अन्य पक्षियों को सुरक्षित आश्रय मिल सके। 

Nainital: भवाली युवा महोत्सव 2025 का हुआ भव्य समापन

घर-घर जाकर लगाए गौरैया घर (sparrow conservation)

संस्था के स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर लोगों को गौरैया संरक्षण के बारे में समझाया। साथ ही उन्हें बढ़ते खतरे के बारे में जागरूक (sparrow population in uttarakhand) भी किया। इसके अलावा गौरैया घर लगाने में भी सबकी मदद की। 

ग्राम प्रशासक ने दिया गौरैया संरक्षण पर जोर (Raiwala News)

इस अवसर पर आयोजित पर्यावरण जागरूकता पहल में निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल और ग्राम प्रशासक सागर गिरी ने इकोसिस्टम की मजबूती के लिए गौरैया संरक्षण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि, “ जैविक विधि से खेती, रसायनों का कम उपयोग और प्राकृतिक संसाधनों का संतुलित दोहन जैसे प्रभावी उपाय अपनाकर गौरैया के अस्तित्व को बचाया जा सकता है। नवदीप फाउंडेशन और अहर्त योग न्यास द्वारा किया जा रहा यह प्रयास सराहनीय है। गौरैया संरक्षण केवल एक अभियान नहीं, बल्कि परिस्तिथिकी तंत्र को संतुलित बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 

Agniveer Bharti: अग्निवीर भर्ती में हुए बड़े बदलाव, जरूर दें ध्यान

इस मौके पर संस्था के सचिव अक्षत त्रिवेदी, अनुज धस्माना, देवेश, सत्यम, अनिरुद्ध, विश्वजीत यादव, गौरव रावत, शैलेश गर्ग, सचिन तिवारी सहित कई पर्यावरण प्रेमी और स्थानीय लोग मौजूद रहें।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *