Haridwar News: संत ने की लाखों की ठगी, सीएम धामी का भी उड़ाया था मजाक
Haridwar News: जमीन के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में रुड़की के टोडा कल्याणपुर स्थित शंकर मठ आश्रम के संचालक स्वामी दिनेशानंद भारती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, 1 साल पहले दिनेशानंद ने अपने कर चालक समेत लोगों के साथ मिलकर हरियाणा निवासी व्यक्ति से जमीन के नाम पर ठगी की थी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर की थी अभद्र टिप्पणी (CM Dhami)
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले स्वामी दिनेशानंद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (cm dhami) को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी। रुड़की (roorkee news) सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस के मुताबिक सोनीपत हरियाणा निवासी सतबीर सिंह ने 9 जून 2024 को रुड़की कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया गया कि सोनीपत हरियाणा निवासी जोगेंद्र ने उनसे बताया था कि रुड़की के स्वामी दिनेशानंद भारती को एक अस्पताल बनना है।
Rishikesh Latest News: मस्ती बनी हादसा! नदी में डूबा युवक
अस्पताल के नाम पर जमीन हड़पी (Haridwar News)
जिस जमीन पर अस्पताल बनवाना चाहते हैं उसे जमीन का स्वामी उन्हें जमीन नहीं बेच रहा है। उसने यह भी बताया था की जमीन के मालिक को वह सस्ते दामों में उन्हें जमीन दिलवाएगा। इस जमीन को वह बाद में मोटे मुनाफा कर स्वामी दिनेश आनंद को बेच सकता है।
Yamunotri Helicopter Booking: अब मिनटों में पहुंचेंगे यमुनोत्री, हेली सेवा शुरू
इस बात को सुनकर जोगेंद्र ने उन्हें स्वामी दिनेशानंद और उनके कर चालक अजय रात से मिलवाया। इसके बाद दिनेशानंद ने उसके माध्यम से जमीन खरीदने के नाम पर सतबीर को झांसे में लेते हुए 2 लाख की टोकन मनी दे दी। इसके बाद जोगेंद्र और अजयराज ने सतबीर को नूरहसन निवासी कोतवाली मंगलौर को जमीन का मालिक बताते हुए मिलवाया।
झांसे में दे दिए 9 लख रुपए (Haridwar News Today)
झांसे में आए सतबीर से इन्होंने नौ लाख रुपए टोकन मनी दे दी। इसके बाद बाकी रकम बेनाम करने के दौरान देना तय हुआ। बाद में सतबीर के नाम बैनामा नहीं किया गया। सतवीर ने छानबीन की तो पता चला कि इन सभी ने बिल्कुल के साथ ठगी की है।