Rishikesh-Karnprayag Rail Line का कार्य 2026 तक होगा पूरा, सर्वे हुआ शुरू
Rishikesh-Karnprayag Rail Line: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन पर ट्रैक बिछाने के लिए सर्वे शुरू हो गया है। 125 किलोमीटर लंबी इस परियोजना पर 750 सौ करोड रुपए की लागत से ट्रैक बिछाया जाएगा। भारतीय रेलवे के उपक्रम इरकॉन इंटरनेशनल लिंक 2027 तक ट्रैक बिछाने का कार्य पूरा करने का लक्ष्य (Rishikesh-Karnprayag Rail Line) सामने रखा है। और सुरंग की खुदाई का काम अंतिम चरण में है।
तेजी से हो रहा काम
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन (Rishikesh-Karnprayag Rail Line) का काम तेजी से हो रहा है। फिलहाल सुरंग की खुदाई का काम अंतिम चरण में है। इस परियोजना में मुख्य और सहायक सुरंग की संख्या। 16 है इनकी लंबाई 213 किलोमीटर है। जिसमें से 193 किलोमीटर सुरंग की खुदाई हो गई है। मुख्य सुरंग की लंबाई 125 किलोमीटर है। इसमें से 93 किलोमीटर खुदाई का कार्य पूरा हो गया है।
Haldwani: काठगोदाम पुलिस की सतर्कता! 19 दिन बाद की FIR दर्ज
2026 के आखिर तक होगा काम पूरा
इन 16 सुरंग में 46 ब्रेकथ्रू होने हैं। जिनमें से अब तक 35 ब्रेकथ्रू हो चुके हैं। 2026 के अंत तक सुरंग की खुदाई का काम पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस परियोजना के अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश सुरंग को पक्का करने का काम भी शुरू कर दिया गया है। जिसमें से 83 किलोमीटर सुरंग में छठ आदि का निर्माण कर दिया गया है। जिन सुरंग का फाइनल लाइनिंग हो चुका है उनमें ट्रैक बिछाए जाने के लिए सर्वे शुरू कर दिया गया है।
105 मीटर सुरंग से निकलेगी ट्रेन
125 किलोमीटर दूरी वाली रेलवे लाइन (Rishikesh-Karnprayag Project) का 105 मी हिस्सा सुरंग से होकर गुजरेगा। इसलिए सुरंग के अंदर बिना गिट्टी वाला ट्रैक बनाया जाएगा। ट्रैक बिछाने की टेंडर प्रक्रिया 2024 जुलाई में पूरी हुई थी। इसके तहत करीब 750 करोड रुपए की लागत से भारतीय रेलवे का उपक्रम इरकॉन इंटरनेशनल ट्रैक बिछाने का कार्य करेगा।
Haridwar: प्रेमिका के नाराज होने पर प्रेमी ने उठाया बड़ा कदम, सब हुए हैरान
परियोजना में कुल 19 पुल है। इनमें से चंद्रभागा, शिवपुरी, गूलर, ब्यासी, कोड़ीयाला, पौड़ी नाला, लक्ष्मली और श्रीनगर पुल बनकर तैयार हो गए हैं। बाकी के 11 पूलों का निर्माण भी 60 फ़ीसदी पूरा हो चुका है। साल 2026 के आखिर तक सभी फूलों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।