Rishikesh News Today: दो दिन बाद मिला युवक का शव, परिजनों में कोहराम
Rishikesh News Today: गंगा में नहाने के दौरान दुबे हरियाणा के युवक का शव बरामद हो गया है। दरअसल शनिवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ से पांच युवक ऋषिकेश घूमने आए थे। लक्ष्मण झूला के पास गंगा में नहाने के दौरान इनमें से एक युवक डूब गया था। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ (Rishikesh News Today) की टीम ने सर्च अभियान भी चलाया था।
2 दिन बाद मिला युवक का शव
रविवार की सुबह टीम ने शव को बरामद कर थाना मुनि की रेती पुलिस को सौंप दिया। मृतक के परिजनों को भी इस बारे में सूचना दे दी गई। मृतक युवक की पहचान नरोत्तम उम्र 20 पुत्र दुष्यंत निवासी ग्राम खैरा, जिला महेंद्रगढ़, हरियाणा के रूप में हुई है।
पांच दोस्त नहाते हुए गंगा के तेज बहाव की चपेट में आए (Rishikesh News Today)
ऋषिकेश में मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत सच्चा धाम घाट के समीप पांच दोस्त नहाते हुए गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गए। इस दौरान बोर्ड संचालकों ने चार लोगों को बचा लिया लेकिन हरियाणा निवासी एक युवक (Rishikesh News) का पता नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ (sdrf) लापता युवक की तलाश के लिए सर्च अभियान में लगा हुआ है।
Rishikesh Traffic: ऋषिकेश जाने से पहले जान लें ट्रैफिक का हाल
पुलिस के अनुसार घटना शनिवार शाम 3:30 बजे की है। सच्चा धाम आश्रम के पास घाट () पर नरोत्तम उम्र 20 पुत्र दुष्यंत निवासी ग्राम खैरा थाना महेंद्रगढ़ हरियाणा, पीयूष पुत्र धर्मेंद्र निवासी महेंद्रगढ़, आयुष पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी कंकरखेड़ा सैनिक विहार मेरठ, उत्तर प्रदेश, आदित्य पुत्र जय सिंह निवासी पिलानी जिला झुंझुनू राजस्थान और आर्यन पुत्र वीर सिंह निवासी झुंझुनू राजस्थान गंगा नदी में नहा रहे थे।
Rishikesh News: छुट्टियों का मजा पड़ा भारी, एक युवक गंगा में डूबा
नहाते समय पांचो युवा गंगा के तेज बहाव की चपेट (five boys drown in rishikesh) में आ गए। आसपास के लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनकर कुछ दूरी पर मौजूद बोर्ड संचालक अंकुर कुकरेजा की नजर डूब रहे उसको पर पड़ी। इसके बाद उन्होंने वोट कर्मियों को स्पीड बोर्ड में रिस्क करने को भेजा।