उत्तराखंडक्राइम

Bageshwar: बंधक बनाकर दो नाबालिक लड़कियों को चार युवकों ने पीटा

Bageshwar: उत्तराखंड के बागेश्वर में एक बड़ी घटना हुई है। दरअसल, बागेश्वर में दो नाबालिक लड़कियों को बंधक बनाकर चार लड़कों ने बुरी तरह से पीटा। उन्होंने बच्चियों के साथ छेड़छाड़ भी की। आरोपी इतने बेरहम थे कि उन्होंने पुलिस को भी टक्कर मार दी और भाग निकले। एक आरोपी को पुलिस (Bageshwar) ने दबोच लिया है। 

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

बागेश्वर में दो नाबालिक लड़कियों को बंधक बनाकर चार लड़कों ने बुरी तरह पीटा है। बच्चियों से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया (two girls abused) पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह लड़कियों को थप्पड़ मारते, गालियां देते और मुर्गा बनने पर मजबूर करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

इन चार आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

रविवार को कपकोट पुलिस (kapkot police) ने तनुज गड़िया, दीपक उर्फ दक्ष, योगेश गड़िया पुत्र कंचन सिंह निवासी खाईबगड़ कपकोट और लक्की कठायत पुत्र कुशल कठायत निवासी कपकोट के खिलाफ छेड़खानी आप बॉक्स अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। आप है कि चारों दो नाबालिक बच्चियों को बहला फुसला कर अपने साथ कमरे में ले गए थे।

Rishikesh: सौंग नदी में नहीं थम रहा अवैध खनन, कब कदम उठाएगा प्रशासन?

बच्चों के साथ हुई छेड़छाड़ और मारपीट

चारों लड़कों ने बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की और पिटाई शुरू कर (bageshwar crime) दी। उन्हें थप्पड़ मारते हुए वीडियो भी बनाया। दोनों रोती रही और हाथ जोड़ती रही लेकिन लड़के नहीं रुके। रविवार की दोपहर पुलिस चारों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर ही रही थी। इस दौरान तनुज को छोड़कर तीनों आरोपी एक कार में कपकोट से बागेश्वर आ गए। 

पुलिस की जीप को मारी टक्कर (Bageshwar News)

देर शाम बागेश्वर कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक खष्टि बिष्ट टीम के साथ मंडलसेरा बाईपास के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान एक बिना नंबर प्लेट वाली कार को पुलिस ने रुकवाया। पुलिस ने जैसे ही कार का दरवाजा खोला तभी कर में बैठे तीन युवकों ने पुलिसकर्मियों को धक्का देकर गिरा दिया और पुलिस की जीप को टक्कर मार कर भाग गए। 

Dehradun के इस इलाके में बदबू से जीना हुआ मुश्किल, लोग बोले- भूख मर गई

पुलिस ने किया था वाहन का पीछा

पुलिस ने कार का पीछा किया तो मंडलसेरा बाईपास पुल के पूर्वी छोर पर उन्हें पकड़ लिया। इस दौरान भी कर में बैठे दो युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए और कार चला रहा 23 वर्षीय आरोपी योगेश गाड़िया को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोतवाली ले गए। फरार लक्की और दीपक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *