Nainital News: खनन के विरोध पर ग्रामीणों में आपस में हुआ विवाद
Nainital News: ग्रामसभा धारी के अंतर्गत कोसी घाटी क्षेत्र में संचालित खनन पट्टे को लेकर गांव में विवाद की स्थिति बन गई है। वर्धा के त्रिभुवन मेहरा एवं अन्य पूर्व जनप्रतिनिधियों की ओर से खनन कार्य पर आपत्ति जताई गई है। ग्रामीणों (Nainital News) ने इसका विरोध किया है।

एसडीएम को सोपा ज्ञापन
ग्रामसभा धारी के ग्रामीणों ने तहसीलदार के माध्यम से एसडीएम काशीधाम को ज्ञापन सौंपा है। उन्हें स्पष्ट किया है कि कोसी नदी में शासन की ओर से आवंटित खनन (mining in uttarakhand) पट्टे को लेकर ग्रामसभा धारी की ओर से कोई आपत्ति नहीं है।
Char Dham Yatra: केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग में ना बने ठगी का शिकार
खनन का विरोध नहीं कर रहे ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है की दूसरी ग्राम सभाओं के लोगों द्वारा उच्च अधिकारियों को शिकायत भेजी गई है। वह शिकायतें निराधार और भ्रामक है। जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है और खनन से जुड़े लोगों को कार्य में बड़ा और आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
Haridwar: पुलिस कस्टडी से फरार हुआ बदमाश, जिले में मचा हड़कंप
निष्पक्ष जांच की उठाई मांग (Nainital News)
ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। हालांकि, ज्ञापन सौंपने वालों में जगदीश सिंह, कमल सिंह, ममता देवी, हेमा देवी, चंपा देवी, दीपा देवी, नीमा देवी, गीता देवी, पुष्कर सिंह और भगवत सिंह शामिल है।