देशराजनीति

PM Modi Live: परिवार का साथ और परिवार का विकास- वाराणसी में पीएम मोदी

PM Modi Live: प्रधानमंत्री मोदी अपने 50वें दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं। उन्होंने वाराणसी से विपक्ष पर करारा हमला बोला है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्ष का एक ही मंत्र है, परिवार का साथ और परिवार का विकास। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि पिछले 10 सालों में उनकी सरकार का प्रयास रहा है सबका साथ, सबका विश्वास और सब का प्रयास। लेकिन कुछ लोग परिवार (PM Modi Live) से आगे नहीं सोच पा रहे हैं। 

काशी को दी 3800 करोड रुपए की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी (PM Modi In Varanasi) को करीब 3800 करोड रुपए की विकास परियोजना की सौगात दी है। इसके बाद मेहंदीपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते 10 वर्षों में बनारस के विकास ने एक नई गति पकड़ी है। काशी ने आधुनिक समय को साधा, विरासत को संजोया है और भविष्य को उज्जवल बनाने की दिशा में मजबूत कदम भी रखे हैं।

आज काशी केवल पुरातन नहीं बल्कि प्रगतिशील भी है। कल हनुमान जन्मोत्सव (hanuman jayanti 2025) का पावन दिन है और आज मुझे संकट मोचन महाराज की काशी में आपके दर्शन का सौभाग्य मिला है। आज हनुमान उत्सव से पहले काशी की जनता विकास का उत्सव मनाने के लिए एकत्रित हुई है। 

महात्मा ज्योतिबा फुले को किया नमन

प्रधानमंत्री (PM Modi Live) ने आगे बोलते हुए कहा कि आज सामाजिक चेतना के प्रतीक महात्मा ज्योतिबा फुले (mahatma jyotiba phule jayanti) की जयंती है। महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले जी ने जीवन भर नारी शक्ति के हित और उनके आत्मविश्वास और समाज कल्याण के लिए काम किया है। आज हम उनके विचारों को, संकल्पना को और नारी सशक्तिकरण के उनके आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं। महात्मा ज्योतिबा फुले जी जैसे त्यागी और तपस्वी महापुरुषों की प्रेरणा से ही देश सेवा का हमारा मंत्र रहा है- सबका साथ और सबका विकास। 

सत्ता हथियाना के इच्छुक लोग (PM Modi Live)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश सेवा का हमारा मंत्र (politics news) रहा है सबका साथ और सबका विकास। हम देश के लिए उन विचारों को लेकर चलते हैं जिनका समर्पित भाव है, सबका साथ सबका विकास। जो लोग केवल सत्ता हथियाना के लिए दिन-रात खेल खेलते रहते हैं, उनके सिद्धांत है, परिवार का साथ और परिवार का विकास।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *