मनोरंजन

Celebrity Masterchef: जबरदस्त डिश, फिर भी हार गई निक्की!

Celebrity Masterchef: इंडियन टीवी का पहला सेलिब्रिटी कुकिंग रियलिटी शो “सेलिब्रिटी मास्टरशेफ” पिछले करीब ढाई महीने से लोगों को एंटरटेन कर रहा था। यह शो आज फाइनली खत्म हो गया है। सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का ख़िताब गौरव खन्ना (gaurav khanna) ने जीत लिया है। निक्की तंबोली को हैरान कर देने वाली हार का सामना करना पड़ा। शो में “ठेचा क्वीन” के नाम से बुलाया जाने लगा था। इतना ही नहीं उन्होंने शेफ रणवीर बरार से सबसे ज्यादा बार स्पून टैप भी हासिल किया था। उन्होंने अलग-अलग फ्लेवर वाली डिश और एक्सपेरिमेंट से शेफ रणवीर बरार, शेफ विकास खन्ना और फराह खान का भी दिल जीता। लेकिन, इसके बावजूद भी वह शो (Celebrity Masterchef) नहीं जीत पाई।

निक्की तंबोली पर पड़ा एक्सपेरिमेंट भारी

निक्की तंबोली ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में हमेशा एक से एक डिश बनाई। उन्होंने अपने हर चैलेंज में एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश की।  लेकिन, फाइनल शो की डिश में उन्हें यह एक्सपेरिमेंट करना भारी पड़ गया। इस वजह से उनकी डिश कहीं ना कहीं गौरव खन्ना की डिश के आगे फीकी पड़ गई। 

ओवर कॉन्फिडेंस में हारी निक्की तंबोली

निक्की तंबोली सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की वो सेलिब्रिटी (Celebrity Masterchef Winner) कुक बन गई थी जिन्होंने सबसे ज्यादा बार शेफ रणवीर बरार से स्पून टैप हासिल किया। अधिकतर बार निक्की ने अपनी डिशेस से जज को इंप्रेस किया था। शायद इस वजह से फाइनल में उनका ओवर कॉन्फिडेंस उनकी हार की वजह बन गया। 

जजमेंट पैनल में कौन-कौन था शामिल?

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में इस सीजन के जजमेंट पैनल में मशहूर शेफ रणवीर बरार, विकास खन्ना और संजीव कपूर शामिल हुए। शो के विनर की अनाउंसमेंट संजीव कपूर ने की थी। इसके अलावा मशहूर फ़िल्म निर्माता फराह खान ने शो की मेजबानी करी और शो में जमकर धमाल देखने को मिला। 

कितनी प्राइज मनी गौरव खन्ना को मिली?

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विजेता गौरव खन्ना को ट्रॉफी, सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जैकेट और 25 लख रुपए कैश बतौर प्राइस मनी के रूप में मिले। लोगों को लगा कि यह सब निक्की तंबोली (nikki tamboli) की किस्मत में है लेकिन आखिर में पूरी बाजी ही पलट गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *