Politics: मंत्री विश्वास डाबर का धमकी भरा वीडियो हुआ वायरल, CM का करीबी?
Politics: मंत्री विश्वास डाबर के धमकी भरे वीडियो वायरल होने के बाद सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसकी निंदा की है। साथ ही ऐसे मंत्री को पद से हटाने की मांग की है। दर्जाधारी मंत्री का धमकी भरा वीडियो देखने के बाद लोगों में गुस्सा हैं। क्योंकि शांति प्रिय उत्तराखंड में कानून (Haridwar News) के विपरीत जाकर ऐसी बयान बाजी करना की “गोली मार दी जाएगी” सरासर गलत हैं।

कानून की धज्जियां उड़ाना बेहद निंदनीय
अगर किसी के ऊपर आपराधिक मुकदमा दर्ज हैं, झूठा हैं या सच्चा हैं इसका निर्णय माननीय न्यायालय को लेना हैं। ऐसे में कानून की धज्जियां उड़ाना बेहद निंदनीय हैं। कपिल शर्मा जौनसारी, हेमंत सैन का कहना हैं कि ऐसे मंत्री को तत्काल प्रभाव से पद से हटाना चाहिए और भविष्य में कभी किसी पद पर नहीं रखना चाहिए।
PM Modi Live: परिवार का साथ और परिवार का विकास- वाराणसी में पीएम मोदी
दीपक प्रजापति मनोज निषाद का कहना हैं- कि ऐसे लोग ने केवल सरकार की छवि खराब करते हैं। बल्कि राज्य का माहौल तक खराब करते हैं।
मुख्यमंत्री साहब का करीबी मंत्री
चेतन चौबे, गगन खट्टर का कहना हैं- वीडियो इतनी तेजी से वायरल हो रहा हैं कि लाखों लोग अब तक देख चुके हैं। पूरे देश में मंत्री का बयान चर्चा का विषय बना हुआ हैं और मुख्यमंत्री साहब का करीबी होने के चलते अभी तक मंत्री पद से हटाया भी नहीं गया हैं। उत्तराखंड राज्य में इस प्रकार के धमकी भरे शब्दों की कड़ी निंदा करते है। सभी सदस्य उपस्थित रहे मनोज निषाद ,कपिल शर्मा जौनसारी, हेमंत सैन,चेतन चौबे, गगन खट्टर, रितेश गौड़ दीपक प्रजापति।
Uttarakhand Politics: CM Dhami को मुगलों से बैर और अंग्रेजों से हमदर्दी?