देहरादून

Dehradun Dengue: देहरादून में डेंगू ने दी दस्तक! अब तक मिले 15 मरीज

Dehradun Dengue: राज्य में पिछले कुछ सालों से डेंगू का आतंक बढ़ता जा रहा है। इस साल भी अप्रैल के महीने से ही डेंगू संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई है। देहरादून में अब तक 15 से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू और चिकनगुनिया जैसी गंभीर संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। 

स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

दरअसल गर्मी और बरसात के मौसम में डेंगू और चिकनगुनिया बीमारी (Dehradun Dengue) फैलने की संभावना ज्यादा रहती है। आने वाले खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों में इन लोगों से निपटने के लिए अंतर विभागीय समनव्य, सक्रिय चिकित्सा व्यवस्थाएं, जन जागरूकता, निगरानी और फील्ड एक्शन के लिए व्यापक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। 

Haridwar Crime: सड़क किनारे मिले नवजात को गोद लेने के लिए आ रहे लोग

कई विभाग मिलकर करेंगे काम

जन जागरूकता निगरानी और फील्ड एक्शन (dengue cases in dehradun) कैसे पूरे अभियान में नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, जल निगम, शिक्षा विभाग, ग्राम विकास, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग समेत कई विभाग को किस सक्रिय साझेदारी होगी।

Uttarakhand Weather: आज इन जिलों में झमाझम बरसेंगे बादल

घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे कर्मचारी

स्वास्थ्य सचिव द्वारा दिए जानकारी के अनुसार सभी नगर निगम और नगर निकायों को निर्देशित किया गया है कि वह नियमित रूप से सफाई अभियान, नालों की सफाई, जल जमाव हटाने और कचरा निस्तारण पर ध्यान दें। सोर्स डिडक्शन के तहत आशा वर्करों की टीमों को प्रशिक्षित कर फील्ड में सक्रिय किया जाएगा। सभी घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *