दुनिया

Syria: राष्ट्रपति के कमरे में घुसकर उलटी हरकतें कर रहें लोग

Syria: सीरिया में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। सीरिया (Syria)के लोग लूटपाट करते हुए नजर आ रहे है। विद्रोही कही बंदूकें लहरा रहे है, तो कही आम जनता सरकारी संपत्ति लूटने में लगी हुई है। सीरिया के राष्ट्रपति भवन समेत सेंट्रल बैंक से लोग लूट-खसोट कर रहे है। इतना ही नहीं लोग बोरियों में नोट ले जाते हुए भी दिखाई दिए है। सीरिया में लूटपाट की ताजा तस्‍वीरों ने श्रीलंका, बांग्‍लादेश की तस्वीरों की याद दिला दी है। जब तख्‍तापलट के बाद लोग राष्‍ट्रपति भवन में घुस गए थे। वहां के स्‍वीमिंग पूल में नहा रहे थे। साथ ही कीमती चीजें भी लूट रहे थे। और जमकर सेल्‍फी भी क्लिक कर रहे थे। सीरिया में भी इस समय ऐसा ही हो रहा है। 

सीरिया के राष्‍ट्रपति बशर अल असद देश से भाग गए है। जिसके बाद अब विद्रोहियों और वहां के लोगों ने राष्‍ट्रपति भवन पर कब्‍जा कर लिया है। लोग तस्वीर में राष्‍ट्रपति भवन से कीमती फर्नीचर, झूमर लूटकर ले जा रहे हैं। 

हालात ऐसे है कि लोगों ने राष्‍ट्रपति के बेडरूम को भी नहीं बख्‍शा है। भीड़ ने उनके बेडरूम में पहुंचकर सारी अलमारियां खंगाल मारी, महंगे कपड़े, कीमती जेवर, जिसको जो मिला लेकर चलता बना। 

लोग राष्‍ट्रपति के दफ्तर में उनकी कुर्सी पर बैठकर फोटो क्लिक करवाते हुए नजर आ रहे हैं। तो कहीं लड़कियां महंगे सोफों पर बैठकर सेल्‍फी ले रही हैं।  

राष्‍ट्रपति भवन के अंदर बंदूक लहराते हुए विक्‍ट्री का पोज बनाकर फोटो-वीडियो बना रहे हैं। लोग जीत का जश्‍न मनाते हुए नज़र आ रहे है। 

सीरिया के सेंट्रल बैंक को भी लोगों ने निशाना बना लिया है। यहां ऐसी लूटपाट की कि बोरियों में नोट भरकर ले जाते हुए लोग दिखाई दिए है। इससे पता चलता है कि सीरिया में हालात कितने गंभीर हैं। 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *