Nainital Rape Case: मस्जिद के बहार मचा बवाल, सड़कों पर दिखा जनाक्रोश
Nainital Rape Case: शांत और हसीनवादियों के लिए मशहूर नैनीताल में फिलहाल गुस्सा, डर और तनाव फैला हुआ है। एक नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। इस घटना के बाद शहर में भारी हंगामे के साथ ही तनाव फैल गया है। ऐसा होने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी सहम गए हैं। हालात कुछ ऐसे हैं कि सैलानी लौटने लगे हैं और होटल की बुकिंग रद्द की जा रही है।
Nainital में इस वजह से हो रहा हंगामा
12 अप्रैल को एक 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा बाजार से अपने घर लौट रही थी। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले 53 वर्षीय उस्मान नामक व्यक्ति ने उसे कथित तौर पर लालच देकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने उसे ₹200 के नोटों का लालच देकर कार में बिठाया और चाकू दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची इतना डर गई थी कि उसने शुरुआत में किसी को कुछ नहीं बताया।
नाबालिग बच्ची के साथ हुआ दुष्कर्म (Nainital Rape Case)
12 अप्रैल को 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म जैसा घिनोना अपराध हुआ। इसके बाद उसने आखिरकार यह बात अपनी बड़ी बहन को डरते हुए बताई। दोनों बहने अपनी बुआ के साथ नैनीताल में रहती हैं। जब परिजन को इसकी जानकारी हुई तो वह मल्लीताल कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
शहर में फैला आक्रोश
शिकायत दर्ज होने की खबर जैसे ही हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों को मिली इसके बाद नैनीताल में भारी जनाक्रोश फूट पड़ा। रात होते-होते सैकड़ो लोग कोतवाली के बाहर जमा हो गए। कोतवाली के पास ऐसा क्षेत्र है जहां बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय की दुकानें हैं। वहां तोड़फोड़ करने और हिंसा की घटनाएं सामने आई।
दुकान तोड़ी और मस्जिद के पास भीड़ हुई जमा
गुस्साए लोगों ने दुकानों में आगजनी की कोशिश की। इसके बाद मस्जिद के पास भीड़ जमा होने पर पुलिस ने वहां अतिरिक्त बल तैनात कर दिया। पथराव, मारपीट और तनाव का माहौल होने की वजह से पुलिस और प्रशासन ने तत्काल मोर्चा संभाला। फिलहाल तक सभी बाजार बंद करवा दिए गए हैं। सन्नाटा पसरा हुआ है।
एक मई को हुआ बड़ा हंगामा (Nainital Rape Case News)
एक मई की सुबह हजारों की संख्या में स्थानीय नागरिक और संगठनों के कार्यकर्ता जुलूस निकालते हुए दिखाई दिए। ऐसा करते हुए वह कमिश्नर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने उत्तराखंड के आयुक्त दीपक रावत को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी (Nainital Rape Case News Latest) सजा दी जाए और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए।
आरोपी को सौंपने की मांग
ज्ञापन सौंपने के बाद प्रदर्शनकारी फिर से कोतवाली गए और आरोपी को उन्हें सौंपे जाने की मांग करने लगे। हालात को देखते हुए पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
DM और SSP घटना के बाद घटनास्थल नहीं पहुंचे
स्थानीय जनता का गुस्सा इस बात को लेकर भी है कि जिले के शीर्ष अधिकारी जैसे डीएम और एसएसपी घटना के बाद भी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जगदीश चंद्र और एसडीएम वरुण अग्रवाल लगातार मौके पर मौजूद रहे लेकिन उच्च अधिकारियों की अनुपस्थित ने जन आक्रोश को और भड़का दिया।
Nainital Polcie से कार्रवाई की अपील
आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मेडिकल परीक्षण (nainital minor girl rape case news) की प्रक्रिया पूरी की जा रही है । वहीं दूसरी ओर पुलिस भी आमजन से अपील कर रही है कि वह शांति बनाए रखें और कानून को अपना काम करने दे। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार वह मामले की निष्पक्ष और तुरंत जांच कर रहे हैं। आरोपी को कानून के तहत सजा दिलवाने में कोई भी नरमी नहीं बरती जाएगी।