Haridwar: भूमि की अनियंत्रित खरीद से शासन परेशान, दिए सत्यापन के निर्देश
Haridwar: हरिद्वार में बाहरी लोगों द्वारा खरीदी गई जमीन के उपयोग को लेकर शासन ने जांच बैठाई है। अकेले रुड़की तहसील में 300 से ज्यादा फ्लैट ऐसे हैं जो की ढाई सौ वर्ग मीटर से ज्यादा है। सभी के सत्यापन के निर्देश दे दिए गए हैं। तहसील स्तर से इसके लिए टीम (haridwar police) भी गठित कर दी गई है।
अनियंत्रित खरीद-फरोख्त पर लगेगी रोक
शासन की ओर से उत्तराखंड में भूमि की अनियंत्रित खरीद और फरोख्त रोकने के लिए सख्त भू कानून (bhu kanoon news) लागू किया गया है। कानून के तहत उत्तराखंड में बाहर का व्यक्ति ढाई सौ वर्ग मीटर जमीन ही खरीद सकता है। इसके अलावा एक परिवार में एक ही व्यक्ति इतनी जमीन खरीद सकता है इससे ज्यादा नहीं।
Vikasnagar: पुलिस को मिला एक करोड़ का सांप, मचा हड़कंप
Haridwat District Magistrate को दिए जांच के निर्देश
शासन को जानकारी मिली इस बंदिश के बावजूद भी एक परिवार (illegal land buying) ने अलग-अलग नाम से 100 वर्ग मीटर से भी अधिक जमीन खरीदी है। शासन ने इस संबंध में जांच करने के निर्देश जिला अधिकारी को दे दिए हैं। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने इस संबंध में सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि इन फ्लैट का सत्यापन किया जाए। अगर गलत तरीके से जमीनों के बैनामा किया गया है तो उसे जमीन को राज्य सरकार में निहित किया जाएगा।
CM Dhami Latest News: आरोपी को मिलेगी सख्त सजा- सीएम पुष्कर धामी
अन्य राज्यों के लोगों ने खरीदे हैं प्लॉट (Haridwar News)
रुड़की में ऐसे 300 प्लॉट संदिग्ध है जो की अन्य राज्यों के व्यक्तियों ने खरीदे हैं। यह प्लॉट 250 वर्ग मीटर से अधिक के हैं। शनिवार से ही इन फ्लैट का सत्यापन किया जाएगा। इतनी बड़ी कार्रवाई होने के बाद जिले में हाल है।