उत्तराखंड

Heli Service Chardham: हेली सेवा हुई स्थगित, बढ़ सकती है परेशानी

Heli Service Chardham: भारत और पाकिस्तान के बीच वर्तमान में तनाव के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। चारधाम के लिए हेलीकॉप्टर सर्विस को फिलहाल रोक दिया गया है। अगले आदेश तक अब सर्विस बंद रहेगी। आकाशवाणी उत्तराखंड PIB द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से यह फैसला लिया गया है। हालांकि चारधाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। चारधाम यात्रा से संबंधित अफवाह से बचने की कोशिश करें। 

राज्य की सीमाओं पर अलर्ट (Heli Service Chardham)

भारत पाकिस्तान तनाव लगातार बढ़ रहा है। सीमाओं पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए उत्तराखंड सरकार ने राज्य की सीमाओं पर अलर्ट बढ़ा दिया है। अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं से लगे क्षेत्रों में तैनात प्रशासनिक इकाइयों को भी अलर्ट पर रख दिया है। अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। मीटिंग में सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए जा रहे हैं। 

Nainital: हवस की हदें पार, पोती को बनाया शिकार; दरिंदे दादा को 20 साल की जेल

रैपिड रिस्पांस टीम गठित करने के निर्देश

राहत और बचाव दलों को तैयार रखा गया है। जिला और ब्लॉक स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। आपदा कंट्रोल रूम में भी 24 घंटे अधिकारी तैनात है। सभी अस्पताल फिलहाल हाई अलर्ट पर हैं। डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई है। प्रदेश के सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों के स्टॉक को रखना, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू वेंटीलेटर, चिकित्सा व सर्जिकल उपकरण और एंबुलेंस की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। 

हेली सेवा हुई स्थगित बढ़ सकती है परेशानी (helicopter service suspended)

आग बुझाने से संबंधित इंतजाम को दुरुस्त करने को कहा गया है। उत्तराखंड में शनिवार, रविवार और सोमवार को देखते हुए श्रद्धालुओं की भीड़ चारधाम यात्रा के लिए उमड़ रही है। जिस वजह से अचानक से बंद की गई हेली सर्विस श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का सामना बन गई है। 

30 अप्रैल से शुरू हुई है यात्रा

अक्षय तृतीया के दिन यानी 30 अप्रैल से गंगोत्री धाम (chardham yatra 2025) कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा का शुभारंभ हुआ है। 30 अप्रैल को यमुनोत्री धाम के कपाट भी खुले थे। केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई और बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को अगले 6 महीने के लिए खोले गए हैं। चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। सभी को अवगत किया जा रहा है कि चारधाम यात्रा सुचारू रूप से चल रही है इसलिए किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *