हेल्थ

Heart Health: अब 10 साल पहले ही पता लग जाएगी दिल से जुड़ी बीमारी

Heart Health: अब हार्ट अटैक होने की कितनी गुंजाइश है इस बात का पहले ही पता लगाया जा सकेगा। स्कॉटलैंड की डंडी यूनिवर्सिटी की एक ताजा स्टडी के मुताबिक एक साधारण MRI Scan के जरिए हृदय रोग के खतरे को 10 साल पहले ही पकड़ा जा सकता है। इस स्टडी के आने के बाद लोगों को इस बात की राहत मिली है कि उन्हें हृदय रोग जैसी बड़ी बीमारी का पहले ही पता चल जाएगा। इस स्टडी में पाया गया कि हृदय के लेफ्ट वेंट्रिकुलर का सामान्य से थोड़ा बड़ा हुआ आकार भविष्य (Heart Health Risk) में हृदय रोग का संकेत हो सकता है।

स्टडी में बड़ी बात का हुआ खुलासा (Health Tips)

स्टडी में बताया गया है कि MRI के दौरान हृदय के लेफ्ट वेंट्रिकुलर का सामान्य से थोड़ा बड़ा आकार हुआ तो यह भविष्य में हृदय रोग का संकेत है। भले ही उसे समय आपका हृदय पूरी तरह हेल्दी हो। इस स्टडी को चेस्ट हार्ट एंड स्ट्रोक स्कॉटलैंड ने सपोर्ट दिया है और उसे प्रतिष्ठित जनरल रेडियोलॉजी में प्रकाशित भी किया गया है।

Health Disease के रोकथाम में क्रांतिकारी कदम

इस स्टडी को हृदय रोग की रोकथाम में क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है। इस स्टडी के जरिए हृदय रोग की शुरुआती पहचान में मदद मिलेगी और उन लोगों को भी बचाने में अहम भूमिका निभैगी जिनमें कोई क्लियर रिस्क फैक्टर नहीं दिखता है। MRI Scan के जरिए उन मरीजों को पहले से ही चिन्हित किया जाएगा जिन्हें भविष्य में हार्ट अटैक या स्ट्रोक का खतरा हो सकता है।

 Summer Tips: भीषण गर्मी में आसान टिप्स से खुद को रखे हाइड्रेट

पुरुष और महिलाओं में अलग-अलग रिस्क (Heart Health Risk)

स्टडी में यह खुलासा हुआ है कि पुरुषों और महिलाओं में हृदय रोग के जोखिम के कारण अलग-अलग है। पुरुषों में बाय वेंट्रिकुलर का बड़ा हुआ आकार डायस्टोलिक ब्लड प्रेशर से जुड़ा है। जो सामान्य लेकिन ऊपरी सीमा पर होता है। जोखिम कोलेस्ट्रॉल के स्तर से संबंधित है जो सामान्य की ऊपरी सीमा पर होता है। खास बात है कि इन स्तरों पर आमतौर पर इलाज की जरूरत नहीं समझी जाती है। 

पुरुष डायस्टोलिक ब्लड प्रेशर पर ध्यान दें

पुरुषों को अपने डायस्टोलिक ब्लड प्रेशर पर ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा महिलाओं के लिए कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रण में रखना बहुत जरूरी है। यह स्टडी हृदय रोग की रोकथाम में गेम चेंजर साबित हो सकती है। 

Dengue Symptoms: एक क्लिक में पढ़े डेंगू के लक्षण और हो जाएं सावधान

कैसे हुई स्टडी? (Heart Health)

यह स्टडी TASCFORCE प्रोजेक्ट के तहत की गई थी जिसमें जनवरी 2008 से फरवरी 2013 के बीच 5015 वॉलिंटियर्स ने हिस्सा लिया था। यह सभी 40 साल से अधिक उम्र के थे और इनमें हृदय रोग का कोई इतिहास नहीं था। इनमें से 1528 वॉलिंटियर्स ने एमआरआई स्कैन करवाया। 10 साल बाद इन आंकड़ों का विश्लेषण कर शोधकर्ताओं ने यह निष्कर्ष निकाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *