Rishikesh Elevated Road: ऋषिकेश को मिलेगी जाम से राहत, बड़ा प्रोजेक्ट
Rishikesh Elevated Road: श्यामपुर-ढालवाला एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट के लिए एनएच PWD ने वैकल्पिक एलाइनमेंट के लिए निरीक्षण शुरू कर दिया है। नेपालीफार्म स्थित तीन पानी पुलिया से सीधे ढालवाला तक परियोजना के निर्माण की संभावना की तलाश की जा रही है। इसके तहत एनएच PWD के अधिकारियों ने राजस्व व वन विभाग अधिकारियों के साथ सोमवार को निरीक्षण भी किया।
1,540 करोड़ की परियोजना (Rishikesh Elevated Road)
चारधाम यात्रा और पर्यटकों के आवागमन के लिहाज से महत्वपूर्ण हरिद्वार बायपास मार्ग की जगह एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट NH PWD की डोईवाला डिवीजन ने तैयार किया है। 1,540 करोड़ की इस परियोजना को नेपालीफार्म से श्यामपुर और हरिद्वार बायपास मार्ग सेढालवाला ले जाने की योजना बनाई गई है। इसमें 550 करोड़ रुपए जद में आने वाली निजी भूमि के मुआवजा के रूप में देने पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने आपत्ति जताई है।
Uttarakhand News: अब भीख मांगने वाले बच्चों का शुरू होगा स्कूल का सफर
केंद्रीय सड़क परिवहन ने जताई आपत्ति
केंद्रीय सड़क परिवहन ने परियोजना में भारी भरकम मुआवजे से बचने के लिए इसी साल 21 मार्च को एनएच पीडब्लयूडी को वैकल्पिक एलाइनमेंट के आदेश दिए थे। जिसके तहत सोमवार को राजस्व व वन विभाग के अधिकारियों के साथ अधिशासी अभियंता नवनीत पांडे ने नेपालीफार्म तिराहे के आसपास तीन पानी पुलिया का निरीक्षण किया।
वन क्षेत्र के पास से शुरू होगी एलिवेटेड रोड
अधिशासी अभियंता द्वारा बताया गया कि यह वन क्षेत्र है जिसके किनारे से एलिवेटेड रोड को ढालवाला तक पहुंचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि इसमें फॉरेस्ट एरिया के चलते वन्यजीवों के आवागमन आदि को लेकर वन विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया है।
राजस्व भूमि अधिकारियों से भी हुई चर्चा
राजस्व भूमि को लेकर अधिकारियों से भी निरीक्षण में चर्चा हुई है। संयुक्त निरीक्षण (Rishikesh News) में अब वन व राजस्व विभाग की रिपोर्ट आनी है। जिसे क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से केंद्र सरकार को भेज दिया जाएगा। फिलहाल यह शुरुआती सर्वे है जिसमें रिपोर्ट मिलने के बाद ही वैकल्पिक एलाइनमेंट के फाइल होने को लेकर कुछ कहा जा सकता है।
Haridwar Tunnel Project: मनसा देवी पर्वत के नीचे बनेगी सुरंग, पढ़ें खबर
क्यों जरूरी है परियोजना?
ऋषिकेश गढ़वाल और चारधाम यात्रा का प्रवेश द्वार है। ऋषिकेश (Rishikesh News Latest) में पर्यटक स्थान पर सालभर आसपास के राज्यों से पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। चारधाम यात्रा में हर साल लगभग 50 लाख श्रद्धालु पहुंचते हैं। गढ़वाल की ओर भी आना-जाना लोगों का बना रहता है। श्यामपुर में कम चौड़ाई वाले हरिद्वार बायपास मार्ग पर दो-दो रेलवे क्रॉसिंग की वजह से सीजन में सैलानियों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी जाम से जूझना पड़ता है। वर्तमान समय में सड़क संकरी है जिसके चलते आम दिनों में ट्रैफिक का जवाब अधिक रहता है।