राजनीति

Tej Pratap: भाई को निकालने पर बहन ने तोड़ी चुप्पी! सबके उड़े होश

Tej Pratap: बिहार की राजनीति में जबरदस्त भूचाल आ गया है। दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक और वरिष्ठ नेता लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। तेज प्रताप और अनुष्का यादव के रिश्ते को लेकर जारी विवाद के बीच यह फैसला 25 मई 2025 को लिया गया है। इस फैसले के बाद राजनीतिक गलियारों के साथ-साथ लालू परिवार के भीतर भी नई बहस शुरू हो गई है। 

Tej Pratap को निकालने पर बहन ने तोड़ी चुप्पी

इस बीच (Bihar News) लालू प्रसाद यादव की बेटी और तेज प्रसाद यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक्स अकाउंट पर एक लंबा और भावनात्मक पोस्ट लिखकर यह स्पष्ट किया है कि वह अपने पिता के फैसले के साथ हैं और तेज प्रताप के आचरण को परिवार और पार्टी के खिलाफ मानती है। 

रोहिणी आचार्य अपने पिता के साथ

रोहिणी (Rohini Acharya) ने लिखा “ जो परिवेश, परंपरा, परिवार और परवरिश की मर्यादा का ख्याल रखते हैं उन पर कभी सवाल नहीं उठाते हैं। जो अपना विवेक त्याग कर मर्यादित आचरण व परिवार की प्रतिष्ठा की सीमा को बारंबार लगने की गलती करते हैं। वह स्वयं को आलोचना का पत्र बना लेते हैं। हमारे लिए पापा देवतुल्य हैं। परिवार हमारा मंदिर है और उनके अथक संघर्ष से कड़ी की गई पार्टी हमारी पूजा है। इन की प्रतिष्ठा पर कोई आज आए यह हमें कदापि स्वीकार नहीं है।” इस बयान से साफ है कि रोहिणी आचार्य तेज प्रताप के व्यवहार से नाराज है और उनके निष्कासन को सही ठहरा रही है। 

Jairam Ramesh: कांग्रेस ने BJP पर लगाए बड़े आरोप, कटघरे में पीएम मोदी

तेज प्रताप पर इसका क्या असर? (Bihar Politics)

तेज प्रताप यादव (Tej Pratap) पर यह कार्रवाई इसलिए भी मुख्य मानी जा रही है क्योंकि वह पहले से ही कई बार विवादों में रह चुके हैं। उनकी शादी ऐश्वर्या से हुई थी लेकिन अब दोनों अलग-अलग रह रहे हैं और तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। इसी बीच अनुष्का यादव के साथ उनके कथित संबंध सार्वजनिक होने के बाद राजद और यादव परिवार की छवि पर गहरा असर पड़ने लगा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि लालू यादव ने यह कदम पार्टी की साख बढ़ाने और तेजस्वी को भविष्य के लिए एक स्वस्थ रास्ता देने के उद्देश्य से उठाया है। 

कुछ लोग Tejashwi Yadav को दे रहे समर्थन

तेजस्वी यादव पार्टी का प्रमुख चेहरा बनते जा रहे हैं। इस फैसले के बाद और मजबूत स्थिति (Lalu Prasad yadav) में अब वह नजर आएंगे। रोहिणी आचार्य और परिवार के अन्य सदस्यों का समर्थन उन्हें एक विश्वसनीय नेता के रूप में स्थापित कर सकता है। संभावना है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *