उत्तराखंडस्पोर्ट्स

UTTARAKHAND KE RATAN: दिहाड़ी से दौड़ तक दीपक का जुनून बना मिसाल 

UTTARAKHAND KE RATAN: वर्तमान समय में हमारे देश और उत्तराखंड राज्य का ज्यादातर युवा अपने करियर के अलावा अन्य चीजों पर पूरी तरह से ध्यान देते हुए नजर आ रहा है। जिस उम्र में युवा को अपना करियर बनाना चाहिए। उस उम्र में वह गलत गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं। हालांकि, कुछ युवा ऐसे भी है जो इनसे अलग है। आज UTTARAKHAND KE RATAN में हम आपको ऐसे ही एक छात्र के बारे में बताएंगे। स्पोर्ट्स में दिलचस्पी और अपना करियर बनाने में रुचि रखने वाले सभी लोगों को धावक दीपक सैनी का प्रेरणाभरा सफर पसंद आएगा। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे छिद्दरवाला निवासी दीपक सैनी की। वह धावक है और कम सुविधाओं के बावजूद भी अपने क्षेत्र और राज्य का नाम दौड़ प्रतियोगिताओं में रोशन करते आ रहे हैं।

पारिवारिक पृष्ठभूमि

दीपक सैनी के पिता लक्ष्मण सिंह और माता सुधा दोनों दैनिक वेतन भोगी मजदूर हैं। दोनों अपने बेटे की उपलब्धियों पर गर्व करते हैं। स्कूल में पढ़ाई कर रहे दीपक सैनी अपनी पढ़ाई के साथ-साथ दौड़ पर भी ध्यान देते हैं। 

दीपक सैनी ने बताई खास बातें

VARTA360 से बात करते हुए बताया दीपक ने कि उनके घर की आर्थिक स्थिति इतनी स्थिर नहीं है कि वह अपने घर वालों को किसी भी तरह से फोर्स करें। डाइट से लेकर रनिंग में काम आने वाले जूते और अन्य वस्तुओं के लिए वह अपने घर वालों पर दबाव नहीं डालते हैं।

दीपक सैनी की प्रतियोगिता की तस्वीर

Also Read: UTTARAKHAND KE RATAN: गणितज्ञ हरिमोहन ऐठानी- 42 अवार्ड विजेता

घर वालों से होते हैं प्रोत्साहित

जब उनसे पूछा गया कि आप किस-से प्रोत्साहित (motivation story) होते हैं। तब उन्होंने बताया कि वह सबसे ज्यादा अपने घर वालों से प्रोत्साहित होते हैं। सामान्य आर्थिक स्थिति होने के बावजूद भी उनके घर वाले उनके लिए इतना कुछ कर रहे हैं। तो वह सुविधा होने के बाद कुछ बड़ा कर सकते हैं।

प्रतियोगिता में जितने के बाद दीपक सैनी

गांव के भैया से होते हैं खेलने के लिए प्रोत्साहित

दीपक खेल में अपने गांव के एक भैया से प्रोत्साहित होते हैं। जिन्होंने नेशनल लेवल पर प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है। साथी दीपक को सलाह विधि है कि किस तरह से परिश्रम करके वह नेशनल लेवल पर प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं। दीपक ने बताया कि वह उन भैया की यही सब बातें याद करके खेल के प्रति प्रोत्साहित रहते हैं।

स्वयं भी दिहाड़ी मजदूरी करते थे दीपक (UTTARAKHAND KE RATAN)

आप सभी जानते हैं पढ़ने वाले खास तौर पर ज्यादातर बच्चे अपनी पढ़ाई लिखाई और मौज मस्ती पर ध्यान देते हैं। लेकिन, दीपक सैनी स्कूल में पढ़ते हुए भी घर की कमजोर आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए रविवार को वेटर का काम और दिहाड़ी मजदूरी करते थे। फ़िलहाल वह सुबह रनिंग पर जाते है और बाकी का दिन स्कूल में पढ़ाई करते है। रनिंग के साथ-साथ दीपक पढ़ाई पर भी उतना ही ध्यान देते हैं। अगर वह दो घंटा रनिंग में लगाते हैं तो वही दो घंटा वह घर में बैठकर पढ़ाई भी करते हैं।

DEEPAK SAINI

ग्राउंड में अपना 100% देते है दीपक

स्कूल में पढ़ने वाले ऐसे होनहार छात्र (sports motivation) जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उन्हें रनिंग में दिलचस्पी है और वह मेडल भी हासिल करते हैं। उन्होंने हमसे बात करते हुए बहुत ही अच्छी सीख दी है। उन्होंने बताया कि बिना अच्छी डाइट लिए और बिना अच्छे कपड़ों के भी वह ग्राउंड में अपना 100% प्रदर्शन करते हैं। उनके लिए यह बात इतनी बड़ी नहीं है जितना उनके लिए ग्राउंड में उतरकर अच्छा प्रदर्शन करना है। दीपक ने बताया कि बीते एक साल से वह नवदीप फाउंडेशन से जुड़े हुए हैं। जहां से उन्हें प्रोत्साहन के साथ-साथ अन्य सहयोग भी मिलता है।

दीपक सैनी की उपलब्धियां

  • छिद्दरवाला निवासी दीपक सैनी ने भारतीय खेल संघ द्वारा प्रयागराज उत्तर प्रदेश में आयोजित हुए सत्र में नेशनल चैंपियनशिप की अंदर-17 वर्ग के 800 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतकर क्षेत्र के साथ ही राज्य का नाम भी रोशन किया है। 
  • इससे पहले दीपक सैनी ने साल 2024 में इंडो नेपाल युद्ध फेडरेशन की ओर से नेपाल के पोखरा शहर में आयोजित इंटरनेशनल चैंपियनशिप की 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल किया था। 
  • नवंबर साल 2024 में ब्लॉक स्तर के खेल महाकुंभ के तहत अटल उत्कृष्ट राज्य के इंटर कॉलेज छिद्दरवाला में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में 800 मीटर में दीपक सैनी ने प्रथम स्थान पाया था।
  • 2023 में हरिद्वार में गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार और मां आनंदमयी स्कूल रायवाला ने यूथ गेम एजुकेशन फेडरेशन इंडिया की ओर से लंबी दौड़ की प्रतियोगिता आयोजित की थी। आयोजित नेशनल चैंपियनशिप की 400 मीटर दौड़ में भी उन्होंने गोल्ड मेडल जीता है। वह छिद्दरवाला सहित पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं। 

VARTA360 की ओर से दीपक सैनी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आप ऐसे ही इस मेहनत कर आगे बढ़ते रहे। सर्वप्रथम अपने माता-पिता और अपने राज्य समेत देश का नाम भी रोशन करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *