देहरादून

Dehradun ISBT फायरिंग: क्यों मर्चेंट नेवी के छात्र ने भीड़ में चलाई गोली?

Dehradun ISBT: सोमवार 9 जून देर रात को Dehradun ISBT फ्लाईओवर के नीचे किसी वजह से दो पक्षों में विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि इसी बीच एक युवक ने हवाई फायरिंग कर दी और मौके से भागने लगा। तभी लोगों ने उसे पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस को आरोपी के पास से दो कट्टे मिले हैं। यह मामला पटेल नगर (Dehradun ISBT) कोतवाली क्षेत्र का है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है।

यह भी पढ़ें: Smart City Dehradun: गटर के घेरे में देहरादून का पॉश इलाका

गलतफहमी से हुआ सारा मामला (Dehradun News)

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की गिरफ्त में आए युवक का नाम आयुष राठी है। वह देहरादून आईएसबीटी फ्लाईओवर के नीचे खड़ा होकर ऑटो का इंतजार कर रहा था। इस दौरान वहां एक लड़का और एक लड़की का आपसी बातों के चलते विवाद हो रहा था। इस विवाद में ऑटो वाले और आसपास खड़े अन्य लोग लड़की की ओर से बीच बचाव करने लगे। हल्ला सुनकर आयुष राठी भी मौके पर गया और बीच बचाव करने लगा। वहां मौजूद भीड़ को गलतफहमी हुई कि आयुष राठी लड़के का साथी है। इसी वजह से सभी ने आयुष के साथ मारपीट और विवाद शुरू कर दिया।

गलत व्यक्ति पर हावी हुई भीड़

उस दौरान जिन युवक और युक्ति में विवाद (dehradun news today) हो रहा था वह मौके से फरार हो गए। लेकिन भीड़ ने आयुष राठी को घेर लिया। आयुष राठी ने अपने बचाव में अपने पास रखा अवैध देसी कट्टा निकालकर हवा में फायर कर दिया। इसके बाद दो लोगों ने आयुष राठी को पड़कर मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और आयुष को अपने साथ ले गई।

यह भी पढ़ें: Haridwar Viral Video: ट्रैफिक में आये गजराज! वीडियो देख हो जायेंगे हैरान

दोस्त के घर से लाया था देसी कट्टा (Dehradun ISBT Video)

पुलिस के मुताबिक आयुष राठी मूल रूप से बिजनौर का रहने वाला है। वह देहरादून में नया गांव के पास किसी प्राइवेट कॉलेज से मर्चेंट नेवी की तैयारी कर रहा है। आयुष राठी देसी कट्टा अपने मृतक दोष के घर बिजनौर से लेकर आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *