शेयर मार्किट

Reliance Power Share में जबरदस्त उछाल! IT सेक्टर में भी तेजी

Reliance Power Share: शेयर बाजार आज 11 जून को तेजी के साथ खुला है। सेंसेक्स करीब 80 अंक चलकर 82,469 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी करीब 30 अंक उछल कर 25,120 पर ट्रेड कर रहा है। आगे पढ़िए की आज किस स्टॉक में आज ज्यादा खरीदारी हो रही है। 

इन स्टॉक में खरीदारी (Top Stocks Today)

आज बाजार में AUTO, MEDIA, IT सेक्टर में खरीदारी दर्ज की गई है। निफ्टी में बजाज ऑटो और एक्सिस बैंक के शेर एक-एक परसेंट की मजबूती के साथ टॉप गेनर है। इसके अलावा आज बाजार में फाइनेंशियल सेक्टर में बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी में कोल इंडिया, अपोलो अस्पताल के शेयर करीब 1% तक फिसल कर टॉप लूजर्स है। 

यह भी पढ़ें: YES BANK SHARES HIKE: क्या है YES BANK शेयर में उछाल की वजह?

मंगलवार को लाल निशान में हुआ था बंद

इससे पहले बाजार (share market) मंगलवार को लाल निशान में बंद हुआ था। सेंसेक्स 53 अंक गिरकर 82,391 पर बंद हुआ था। निफ्टी भी सपाट 25,104 पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Jobs: जापान में 12वीं पास को नौकरी दिला रही धामी सरकार

Reliance Power Share में अच्छी तेजी

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के स्टॉक (Reliance Power Share Price) में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। मंगलवार को कंपनी के शेयर ने अपना 52 हफ्तों का नया हाईएस्ट स्कोर छू लिया था। अभी तक यह स्टॉक करीब 9% की तेजी के साथ रुपए 70.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निवेशकों को केवल एक महीने में 64% तक का रिटर्न मिला है जिससे यह स्टॉक अब चर्चा में आ गया है। 

स्टॉक मार्किट से संबंधित शब्द

1. शेयर (Share / Stock)

शेयर किसी कंपनी की एक छोटी हिस्सेदारी होती है। जब आप कोई शेयर खरीदते हैं, तो आप उस कंपनी के एक छोटे हिस्से के मालिक बन जाते हैं।

 2. बुल मार्केट (Bull Market)

जब शेयर बाजार में तेजी होती है और स्टॉक्स की कीमतें लगातार बढ़ती हैं, तो उसे बुल मार्केट कहा जाता है। इसमें निवेशक खरीदारी करने के लिए उत्साहित होते हैं।

3. बेयर मार्केट (Bear Market)

जब शेयर बाजार में गिरावट होती है और ज्यादातर निवेशक शेयर बेचने लगते हैं, तो उसे बेयर मार्केट कहा जाता है। इसमें डर और अनिश्चितता का माहौल होता है।

4. IPO (Initial Public Offering)

जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर आम जनता को बेचती है, तो उसे IPO कहा जाता है। उदाहरण के लिए—LIC का IPO।

5. मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Cap)

कंपनी की कुल वैल्यू होती है—(कुल शेयर × प्रति शेयर की कीमत)। इससे पता चलता है कि कंपनी बड़ी है (large-cap), मिड या स्मॉल।

6. डिविडेंड (Dividend)

जब कंपनी अपने मुनाफे का एक हिस्सा अपने शेयरधारकों को देती है, तो उसे डिविडेंड कहा जाता है। यह ₹/शेयर के रूप में दिया जाता है।

7. ट्रेडिंग वॉल्यूम (Trading Volume)

किसी शेयर की एक दिन में कितनी बार खरीद-बिक्री हुई, यह ट्रेडिंग वॉल्यूम कहलाता है। ज्यादा वॉल्यूम का मतलब है उस स्टॉक में ज्यादा दिलचस्पी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *