Kapil Sharma Show: तलाक पर बोले सलमान! सोशल मीडिया पर मचा भूचाल
Kapil Sharma Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर छा रखे हैं। इन दिनों वह शो के नए सीजन को लेकर चर्चा में भी बने हुए हैं। हाल ही में अपडेट आया था कि शो के नए सीजन में नवजोत सिंह सिद्धू भी मेहमान की तरह हर एपिसोड में मौजूद रहेंगे। पहला एपिसोड में सलमान खान नजर आएंगे। भाई जान का एक क्लिप लीक होकर खूब वायरल हो रहा है।
Salman Khan का वीडियो वायरल
कपिल शर्मा शो के अपकमिंग सीजन के पहले एपिसोड में सलमान खान (salman khan viral video) गेस्ट बनकर आएंगे। उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसमें उन्होंने तलाक के बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है। तलाक और रिलेशनशिप के बारे में उनकी सलाह सुनकर कपिल शर्मा समेत अर्चना पूरन सिंह अपनी हंसी को रोक नहीं पाए।
यह भी पढ़ें: Best Thriller Movie: एक कहानी कई राज! मूवी देख घूम जाएगा दिमाग
दिया तलाक पर बयान (Kapil Sharma Show)
सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अपलोड करने वाले यूज़र ने दावा किया है कि सलमान खान की यह वीडियो कपिल शर्मा शो की है। इसमें सलमान काले रंग की शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं। इसके ऊपर बीइंग ह्यूमन भी लिखा हुआ है।
वीडियो में क्या बोल रहे हैं Salman?
वायरल वीडियो में सलमान प्यार के विषय पर बात करते हुए बोल रहे हैं कि पहले लोग एक दूसरे के लिए बलिदान देते थे और पार्टनर में सहनशीलता भी होती थी। लेकिन आजकल अगर रात (salman khan video on divorce) को सोते समय शरीर के ऊपर गलती से पैर भी लग जाता है या कोई खर्राटे लेता है तो अगले दिन ही तलाक हो जाता है। छोटी सी गलतफहमी के कारण रिश्ते टूट जाते हैं और इतना ही नहीं तलाक के बाद वह आधे पैसे भी अपने साथ ले जाती है।
यह भी पढ़ें: Emraan Hashmi: इमरान हाशमी की इस पॉपुलर मूवी का आएगा सीक्वल
Kapil Sharma के नए सीजन में क्या खास?
OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर कपिल के शो का नया सीजन 21 जून से शुरू होगा और इसमें सलमान खान (salman khan in kapil sharma show) के अलावा युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, गौतम गंभीर और अभिषेक शर्मा जैसे क्रिकेटर भी शामिल होंगे। शो में कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह और सिद्धू के अलावा एक बार फिर सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और किकू शारदा भी नजर आएंगे।