Uttarakhand Politics: सीएम Dhami के लिए क्या बोल गए कैलाश विजयवर्गीय
Uttarakhand Politics: भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और वर्तमान में मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय देहरादून आए थे। इस दौरान उन्होंने राज्य की धामी सरकार और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की है और भाजपा विधायकों की तरह मीडिया को धैर्य रखने की नसीहत दी है।

यह भी पढ़ें: Rishikesh Temples: ऋषिकेश जा रहे है तो इन मंदिरों में जरूर करें दर्शन
कैलाश विजयवर्गीय ने की टिप्पणी
बीजेपी (Uttarakhand Politics) के वरिष्ठ ने था और वर्तमान में मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय राष्ट्रीय पिट्टू फेडरेशन की नेशनल चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेने देहरादून आए थे। जब वह नेशनल जूनियर पिट्टू चैंपियनशिप में भाग लेने के बाद मीडिया से मिले तो उन्होंने उत्तराखंड की धामी सरकार को लेकर बहुत सी बातें कही है।
CM Dhami के लिए क्या बोले विजयवर्गीय?
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उत्तराखंड में धामी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। उत्तराखंड में लगातार प्राकृतिक आपदाओं की चुनौतियों के बीच भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी सरकार को मैनेज कर रहे हैं। यह बहुत बड़ी बात है। जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड के केदारनाथ से लगाव है। वहां पर व्यवस्थाओं को भी सुधारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने यह चीज अपने केदारनाथ दौर में नोटिस की है। कैलाश विजयवर्गीय ने उत्तराखंड में लगातार विधायकों द्वारा किए जा रहे मंत्रिमंडल विस्तार के इंतजार को लेकर भी टिप्पणी की थी।
यह भी पढ़ें: Chardham Yatra 2025: देश के सबसे ऊँचे स्थान पर शुरू हुई फास्टैग सुविधा
उत्तराखंड और कैलाश विजयवर्गीय का संबंध
ऐसा कहा जाता है कि कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी का ऐसा नाम है जिसने उत्तराखंड में कांग्रेस को गर्दिश में डाल दिया है। कांग्रेस के ऐसे हालात विजयवर्गीय ने किए हैं की पार्टी उससे उभर नहीं पाई है। उत्तराखंड में कांग्रेस की आखिरी सरकार हरीश रावत के कार्यकाल में थी। उस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने उत्तराखंड में आकर ऐसा खेल रच दिया कि हरीश रावत की अच्छी खासी सरकार लुढ़क गई। हरीश रावत सरकार में बगावत की स्थिति बन गई और इसके बाद कांग्रेस को दोबारा सुख भोगने का मौका आज तक नहीं मिल पा रहा है।