Haridwar News: जर्जर स्थिति में आंगनबाड़ी, किराये के कमरे में पढ़ रहे बच्चे
Haridwar News: दिनांक 19 जून 2025 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय नम्बर 44 भूपतवाला हरिद्वार में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र के जर्जर भवन के पुनः निर्माण करवाने लिए मनोज निषाद सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा जिलाधिकारी हरिद्वार नगर आयुक्त हरिद्वार सहित बाल अधिकार आयोग उत्तराखंड को शिकायत की गई थी।
आंगनवाड़ी केंद्र के हाल बेहाल (Haridwar News)
आंगनवाड़ी के भवन को पुनः निर्माण करवाने के लिए जिला बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री संदीप कुमार ने अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए नगर आयुक्त को पत्र भेजा था। पत्रों को संज्ञान लेते हुए अपर सहायक अभियंता नगर निगम आकाश रावत के साथ क्षेत्रीय युवा सामाजिक कार्यकर्ता कपिल शर्मा जौनसारीम , गगन खट्टर, मनोज निषाद भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Politics: सीएम Dhami के लिए क्या बोल गए कैलाश विजयवर्गीय
बारिश में टपकता है पानी
निरीक्षण के दौरान मनोज निषाद ने बताया कि बरसात के समय आंगनवाड़ी केंद्र के भवन से पानी टपकता हैं और धूप होने पर अधिक गर्मी हो जाती है। जिससे छोटे छोटे बच्चों को काफी परेशानी होती हैं और बाल विकास के कार्यों में उपस्थित होने वाली गर्भवती महिलाओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। बाल अधिकारों का ध्यान रखते हुए जल्द ही आंगनवाड़ी केंद्र के भवन को जल्द पुनः निर्माण करवाने की आवश्यकता हैं।
यह भी पढ़ें: Nainital News: सुरक्षित विस्थापन के लिए तरसे ग्रामीण! नदी बनी संकट
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बांटे नियुक्ति पत्र
गुरुवार को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या (Haridwar Latest News) ने साथ जनपदों में चयनित की गई 2258 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को नियुक्ति पत्र बनते हैं। यह आयोजन हरिद्वार में ऋषिकुल राजकीय आयुर्वैदिक महाविद्यालय स्थित सभागार में हुआ। 6 जनपदों से अधिकारी वन नवनियुक्त महिलाएं ऑनलाइन माध्यम से जुड़ी थी।
प्रदेशभर में हुई आंगनबाड़ी में नियुक्तियां (Haridwar News)
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग में पूरे प्रदेश में 6 30330 आंगनबाड़ी सहायिकाओं और 722 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पदों पर कुल मिलाकर 7,052 भर्तियां की है। इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का पत्र रोजगार का एक माध्यम नहीं बल्कि सेवा का बड़ा मौका है। राज्य में पहली बार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं की भर्ती ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई है। यह पूरी प्रक्रिया केवल 3 महीने में पूरी कर ली गई।