राजनीति

SCO Summit 2025: राजनाथ सिंह पाकिस्तान पर बरसे! दिया दो टूक जवाब

SCO Summit 2025: चीन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन के रक्षा मंत्रियों की बैठक में भारत में फिर से आतंकवाद के मुद्दे पर अपना सख्त रुख स्पष्ट कर दिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साझा बयान पर साइन करने से इनकार कर दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र तक नहीं था। जिस हमले में 26 लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी। उसके बाद SCO सम्मेलन के बाद कोई भी संयुक्त बयान जारी नहीं किया गया है।

सम्मेलन का अध्यक्ष है चीन (SCO Summit 2025)

इस बार SCO का अध्यक्ष चीन है और उसका सबसे पक्का दोस्त पाकिस्तान। इन दोनों देशों ने मिलकर SCO के दस्तावेज में आतंकवाद पर फोकस कम करने की कोशिश की है। लेकिन भारत ने भी इन्हें कड़ा जवाब देते हुए एतराज जताया है और अपने पक्ष से कोई समझौता नहीं किया। मुख्य रूप से कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले को लेकर भारत ने बात साफ कर दी है कि आतंकवाद पर कोई भी नरमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Vikasnagar Car Accident: गहरी खाई में गिरी कार! 03 लोगों की हुई मौत

राजनाथ सिंह पाकिस्तान पर बरसे

बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (rajnath singh) ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना ही उसका हाल बेहाल कर दिया है। उन्होंने कहा है कि- ” कुछ देश अपनी नीतियों में सीमा पार आतंकवाद को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं और आतंकियों को पनाह दे रहे हैं। ऐसे दोहरे मापदंड को खत्म करना बहुत जरूरी है और SCO जैसे मंच को ऐसी ताकतों की खुलेआम आलोचना करनी चाहिए।”

आतंकवाद और शांति एक साथ नहीं (SCO Summit)

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह भी कहां है कि- “भारत शांति का समर्थन है। लेकिन आतंकवाद और शांति साथ-साथ नहीं चल सकते। उन्होंने अन्य सदस्य देशों से भी आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है। ध्यान देने वाली बात है कि SCO में भारत,रूस, चीन पाकिस्तान समेत कुल 10 सदस्य देश शामिल है। इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर दिखा दिया है कि भारत आतंकवाद पर किसी भी दबाव या समझौते के लिए तैयार नहीं है।” SCO सम्मेलन भले ही बिना साझा बयान के समाप्त हुआ है लेकिन भारत का कड़ा संदेश पूरी दुनिया के सामने आ गया है।

यह भी पढ़ें: Shashi Tharoor: कुछ लोगों के लिए मोदी पहले और देश बाद में आता है- खड़गे

क्या है SCO Summit 2025?

शंघाई सहयोग संगठन एक क्षेत्रीय अंतर सरकारी संगठन है। इसकी स्थापना 2001 में हुई थी। इसका उद्देश्य सदस्य देशों के बीच आपसी विश्वास, राजनीतिक संवाद और सुरक्षा सहयोग को बढ़ावा देना है। यह संगठन आर्थिक, मानवीय और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने और क्षेत्र में स्थिरता और शांति को बढ़ावा देने के लिए काम करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *