Vijay Hazare Trophy: आखिर क्यों हार्दिक पांड्या हुए टूर्नामेंट से बाहर?
Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्राफि से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल इस टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नहीं खेलेंगे। इस वजह से बड़ौदा की टीम अपने स्टार खिलाड़ी के बिना ही मैदान में उतरेगी। हार्दिक पांड्या कुछ समय पहले मुस्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे। जिसमें हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भीउम्दा प्रदर्शन किया था। लेकिन विजय हजारी ट्रॉफी के शुरुआती माचो में हार्दिक नहीं खेलेंगे।
हार्दिक ने बताई न खेलने की वजह (Vijay Hazare Trophy)
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पांड्या अपने निजी कर्म से विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती मैचों का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि इस पर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। दूसरी तरफ ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं की हार्दिक पांड्या विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआती मैचों के बाद खेलेंगे, क्योंकि वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी तैयारी को दुरुस्त करना चाहते हैं। बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल पर खेली जाएगी। भारतीय टीम सुरक्षा कर्म से पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। इस वजह से टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करने का फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ें: Alex Carey का ऐसा खेल, कैच ने सबका दिल जीत लिया!
हार्दिक पांड्या ने क्रिकेट जगत में मचाया धमाल
हार्दिक पांड्या ने 11 टेस्ट मैचों के अलावा 86 वनडे और 109 T20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। बात करें टेस्ट मैच की तो हार्दिक पांड्या ने 31.29 की एवरेज से 532 रन बनाए हैं। इसके अलावा हार्दिक ने 17 विकेट भी लिए हैं। वनडे मैच में हार्दिक ने 34.02 की एवरेज से 1769 रन बनाए हैं। वनडे फॉर्मेट में हार्दिक के नाम 84 विकेट दर्ज है। इसके अलावा T20 फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या ने 141.9 की स्ट्राइक रेट और 27.87 की एवरेज से 1700 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में हार्दिक ने 89 विकेट भी लिए हैं।