Uttarakhand Rain: केदारनाथ मार्ग पर हुआ लैंडस्लाइड! बारिश का प्रकोप जारी
Uttarakhand Rain: पहाड़ों में रविवार को रात से ही लगातार बारिश जारी है। जिसकी वजह से अलकनंदा और मंदाकिनी नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। बद्रीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर भी जगह-जगह बोल्डर और मलबा गिर रहा है। जिस वजह से चारधाम यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
केदारनाथ मार्ग पर हुआ लैंडस्लाइड (Uttarakhand Rain)
केदारनाथ हाईवे के मनुकटिया में पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर (kedarnath and badrinath highway closed) आ गया। जिसकी वजह से मार्ग बंद हो गया था। इससे केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को सोनप्रयाग में ही रोक लिया गया। कड़ी मेहनत के बाद मार्ग को पैदल यात्रियों और शटल के लिए खोल दिया गया।
यह भी पढ़ें: Nainital News: सनरूफ से बाहर निकलकर स्टंट करना पड़ा भारी! हुई बेइज्जती
बदरीनाथ हाईवे भी बंद
इसके अलावा बदरीनाथ हाईवे भी सिरोबगड़ (uttarakhand rainfall) में बंद पड़ा था। इसे भी युद्ध स्तर पर काम करके खोला गया है। एनएच विभाग की मशीन राजमार्गों को खोलने के लिए जुटी हुई है। बारिश इसी प्रकार होती रही तो दिक्कतें और ज्यादा बढ़ सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Doiwala News: किशोरी की मृत्यु के प्रदर्शन में लोगों ने पुलिस पर फेंकी चूड़ियां
अलकनंदा-मंदाकिनी का जलस्तर बढ़ा (Uttarakhand News)
लगातार बारिश होने की वजह से अलकनंदा और मंदाकिनी अपने उफान पर बह रही है। मौसम विभाग ने दो दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और भूस्खलन की चेतावनी भी जारी की है। पहाड़ों में कल रात से लगातार बारिश जारी है। केदारनाथ धाम सहित रुद्रप्रयाग जनपद में भी बारिश के कारण हालत बहुत खराब है। लगातार हो रही बारिश की वजह से अलकनंदा और मंदाकिनी नदी उफान पर है। बारिश की सबसे ज्यादा दिक्कतें चारधाम यात्रियों को झेलनी पड़ रही है। बद्रीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर पहाड़ों से लगातार बोल्डर गिर रहे हैं जिसकी वजह से यात्रियों को जगह-जगह फंसना पड़ रहा है।