Uttarakhand Dengue Cases: कोरोना और डेंगू के मामलों से घिर रहा राज्य
Uttarakhand Dengue Cases: उत्तराखंड में कोरोना और डेंगू के केस बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। मंगलवार को देहरादून में कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं। राहत की बात है कि इनमें से किसी भी मरीज में कोविड के गंभीर लक्षणों की पुष्टि नहीं हुई है। चारों में से एक मरीज सिनर्जी हॉस्पिटल, एक मरीज महंत इंद्रेश अस्पताल और दो मरीज एम्स ऋषिकेश में पाए गए हैं।
फिर से पांव पसार रहा कोरोना (dehradun corona cases)
स्वास्थ्य विभाग (uttarakhand latest news) की रिपोर्ट के अनुसार अब तक राज्य में कोरोना के 91 मामले दर्ज हुए हैं। इनमें से सिर्फ 76 देहरादून स्थानीय, जबकि 15 जिले से बाहर के लोग हैं। वर्तमान की बात करें तो तीन कोरोना के एक्टिव मामले मौजूद थे। एक बाहर चला गया है।
यह भी पढ़ें: Tamil Nadu School Van Accident: निजी स्कूल वैन की हुई ट्रैन से टक्कर
स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह
कोरोना से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग (uttarakhand total corona cases) पूरी तरह से सतर्क है। सभी अस्पतालों को जरूरी संसाधन उपलब्ध करा दिए गए हैं। अस्पताल में भी कोरोना के मरीज के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आर एस बिश्नोई ने बताया है कि संक्रमण से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए अलग से बेड भी रिजर्व रखे गए हैं। इसके अलावा अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां भी उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: 70 वर्षीय दिव्यांग महिला अपनी ही बेटी से हुई परेशान
डेंगू के केस बढ़ते हुए नजर आए (uttarakhand dengue cases)
बारिश के दौरान डेंगू के केस भी मिल रहे हैं। बीते मंगलवार को डेंगू के तीन मामले सामने आए हैं। इनमें से एक मरीज बाहर से है। बल्कि दो मरीज स्थानीय है। अब तक जिले में डेंगू के 164 मामले दर्ज किए गए हैं। जिनमें से 86 देहरादून और 78 केस राज्य से बाहर के हैं। इसके अलावा 149 लोग बीमार होकर (dengue cases in uttarakhand) ठीक भी हो चुके हैं। वर्तमान समय में डेंगू के 15 केस एक्टिव है। जिसमें से आठ महंत इंद्रेश हॉस्पिटल, एक हिमालय हॉस्पिटल एक दून अस्पताल और तीन मरीजों का इलाज ग्राफिक एरा अस्पताल में चल रहा है।