हरिद्वार

Haridwar Kawar News: गंगा की तेज धारा में बहते दिखाई दिए तीन कावड़िया

Haridwar Kawar News: सावन का महीना भगवान शिव का प्रिया महीना होता है। आज 11 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो गया है। गंगाजल लेने के लिए कावड़ियों की भीड़ भी उमड़ने लगी है। गंगाजल भरने से पहले कावड़िया गंगा जी में डुबकी लगाते हैं। इस दौरान जरा सी लापरवाही की वजह से दिक्कतें भी हो जाती है। आज कुछ ऐसा ही चमगादड़ टापू और प्रेम नगर आश्रम घाट के पास देखने को भी मिला। जहां कुछ कावड़िया गंगा स्नान करते वक्त बह गए लेकिन एसडीआरएफ के जवानों ने उन्हें बचा लिया।

दुर्घटना का शिकार होने से बचे कावड़िया (Haridwar Kawar News)

कावड़ उठाने से पहले गंगा में स्नान करते हैं। कई बार उनसे लापरवाही हो जाती है किसकी वजह से वह गंगा में बहने लगते हैं। हरिद्वार जिला प्रशासन की ओर से पहले से ही तैयारी की गई है। घाटों पर एसडीआरएफ जल पुलिस और पीएसी को तैनात किया गया है। जिन्होंने ऐसी घटनाओं पर पहली नजर रखी हुई है।

यह भी पढ़ें: Radhika Murder Case: जब बेटी को लगी गोली, तब कहां थी राधिका की मां?

तीन कांवड़ियों की जान बचाई

आज चमगादड़ टापू के पास सुबह तीन कावड़िया गंगा में स्नान करते हुए पानी की धारा में बह गए। लेकिन, मौके पर एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गंगा में छलांग लगाकर तीनों को बचा लिया। बताया जा रहा है की सभी कावडियां दिल्ली के रोहिणी के रहने वाले हैं।

घाट में डूबने से बचा कावड़िया (haridwar news)

दूसरी घटना प्रेम नगर आश्रम घाट की है। जहां एसडीआरएफ की डीप ड्राइविंग टीम ने घाट पर एक सरदार को गंगा में डूबते हुए देखा। इसके बाद एसडीआरएफ के कांस्टेबल नवीन कुमार और कांस्टेबल सागर कुमार ने तत्परता दिखाते हुए बिना समय गंगा में छलांग लगे और उसे बचा लिया।

यह भी पढ़ें: Radhika Murder Case: जब बेटी को लगी गोली, तब कहां थी राधिका की मां?

250 से ज्यादा कांवड़ियों की बचाई जान

2025 के अंतर्गत एसडीआरएफ के जवान जगह-जगह कई घाटों पर तैनात किए गए हैं। पिछले साल भी एसडीआरएफ ने ढाई सौ से ज्यादा कावड़ियों को गंगा में डूबने से बचाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *