Dehradun News: कॉलोनी में घुसे हाथी! जमकर मचाया उत्पात
Dehradun News: देहरादून में कल देर रात हाथी ऐसी जगह चले गए जहां पर पहुंचने की कोई उम्मीद भी नहीं कर सकता है। नवादा कॉलोनी में शायद ही किसी व्यक्ति ने यह सोचा भी होगा कि हाथी उन तक पहुंच सकते हैं। यह इलाका शहर के बीचो-बीच है जहां हाथी पहुंच गए और वहां खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा दिया। इतना ही नहीं हाथियों ने घर में घुसने की भी कोशिश की और घरों की दीवारें और दरवाजे तक तोड़ दिए।
हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात (dehradun news)
राज्य में जंगली जानवर लगातार रिहायशी इलाकों में दाखिल हो रहे हैं। इसकी एक वजह तेजी से जंगलों की कटाई भी मानी जा रही है। कुमाऊं और गढ़वाल के कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर हाथी, बाघ और अन्य जंगली जानवर खुलेआम सड़कों पर घूम रहे हैं। हरिद्वार में ऐसे जंगली जानवरों के आने की भी घटनाएं होती रहती है। हरिद्वार में नेशनल हाईवे से लेकर गंगा किनारे कई बार हाथी आ जाते हैं। लेकिन देहरादून (dehradun latest news) में तो शहर के बीचों बीच इलाके में हाथी आ पहुंचे।
यह भी पढ़ें: Nainital News: अब घर बैठे मिलेगा गंगाजल ! डाकघर ने शुरू की सेवा
अपने बच्चों के साथ कॉलोनी में आए हाथी
नवादा में देर रात लगभग 2:00 बजे दो हाथी अपने बच्चों के साथ कॉलोनी में घुस गए। हाथियों ने कॉलोनी में खड़ी गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ भी की। हाथियों ने घरों में घुसने की कोशिश की और दरवाजे तोड़े। यह सिलसिला (elephant in nawada dehradun) लगभग 2 घंटे तक चलता रहा। हाथियों ने चार स्कूटी और आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को नुकसान पहुंचाते हुए शीशे तोड़ दिए। कई तरह का नुकसान गाड़ियों को पहुंचा है और कुछ घरों की दीवारों को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है। हाथियों ने एक घर में तो घुसने की कोशिश भी की जिससे रेलिंग और दीवार को भी नुकसान पहुंचा है।
यह भी पढ़ें: Sawan Wishes in Hindi: सावन पर अपनों को भेजे भक्ति और प्यार भरे संदेश
वन विभाग देगा मुआवजा (dehradun latest news)
इस घटना से वन विभाग भी हैरान हो गया है। राजधानी देहरादून के डीएफओ नीरज शर्मा के मुताबिक वन विभाग भी इस घटना से हैरान है और नवादा के क्षेत्र में वन विभाग ने अपने कुछ कर्मचारियों को तैनात कर दिया है। जिस जगह से हाथी कॉलोनी (nawada colony dehradun elephant attack) में घुसे हैं। वहां गहरा गढ्ढा खोदा जा रहा है। जिससे हाथी दोबारा इस इलाके में ना आए। नीरज शर्मा ने बताया की तार-बाड़ का भी प्रपोजल शासन को भेजा जा रहा है। जिससे जंगली जानवर दोबारा इस क्षेत्र में ना आए। इसके साथ ही हाथियों ने जो नुकसान लोगों की गाड़ियों और घरों को पहुंचाया है। उसकी रिपोर्ट बनाकर भी मुआवजा दिया जाएगा।