स्पोर्ट्स

Ishan Kishan टीम इंडिया में करेंगे वापसी? Vijay Hazare में दिखा रहे धमाल

Ishan Kishan: इस बार चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर खेली जाएगी। भारतीय क्रिकेट टीम अपने मुकाबले दुबई में खेलेगी। जिसके लिए टीम ने अपनी तैयारी भी शुरू कर ली है। फिलहाल विजय हजारे टूर्नामेंट चल रहा है। इसमें कई टीमों ने हिस्सा लिया है। विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन 50 ओवर का होता है। इसलिए इसमें बेहतर खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी का मौका भी मिल सकता है। इसे मद्देनज़र रखते हुए ईशान किशन ताबड़तोड़ शतक जड़ रहे हैं। ऐसा करके ईशान किशन अपनी दावेदारी को भी मजबूत कर रहे  हैं। 

इशान किशन ने जड़ा शतक (Vijay Hazare Trophy)

विजय हजारे ट्रॉफी में ईशान किशन (Ishan Kishan Vijay Hazare Trophy) झारखंड की तरफ से खेल रहे हैं।  ईशान किशन टीम के कप्तान भी है। बल्लेबाजी के तौर पर खेलने उतरे ईशान किशन ने 78 बॉल पर शानदार 134 रन बनाएं। ईशान ने अपनी पारी के दौरान 16 चौके और 6 आसमानी छक्के जड़े हैं। ईशान ने 171 से भी ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने का काम किया है। ईशान किशन के जोड़ीदार उत्कर्ष सिंह (Utkarsh Singh) ने भी 68 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। 

यह भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy: आखिर क्यों हार्दिक पांड्या हुए टूर्नामेंट से बाहर?

टीम इंडिया से बाहर ईशान किशन (Vijay Hazare Trophy 2024)

ईशान किशन को टीम इंडिया से बाहर हुए करीब एक साल हो गया है।  ईशान ने भारत के लिए आखिरी वनडे अक्टूबर 2023 में खेला था।  दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला हो रहा था। तब से लेकर अब तक ईशान किशन खेल तो रहे हैं लेकिन टीम इंडिया में वापस नहीं आ पाए हैं। बीसीसीआई ने उन्हें केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था। इसके बाद उनके भविष्य को लेकर बहुत से सवाल भी उठ रहे हैं। अब देखते हैं कि बाकी बचे विजय हजारे टूर्नामेंट में ईशान कैसा प्रदर्शन करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *