परीक्षा

Education News: पश्चिम बंगाल में परीक्षा के दौरान टॉयलेट जाना बैन

Education News: कोलकाता में इस साल पश्चिम बंगाल (kolkata news) की उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में छात्रों के लिए कई नए नियम लागू किए गए हैं। पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा के लिए 23 पन्नों की गाइडलाइन जारी की है। जिसमें सबसे बड़ा हैरान करने वाला बदलाव यह होगा कि एग्जाम के दौरान छात्रों को टॉयलेट जाने की परमिशन नहीं दी जाएगी।

कितनी देर की होगी परीक्षा? (education news)

इस बार सेमेस्टर-3 की परीक्षा सिर्फ एक घंटा 15 मिनट की होगी। इस कम समय के कारण परीक्षा के दौरान टॉयलेट जाना पूरी तरह से मना है। सिर्फ बहुत गंभीर स्थिति में ही छात्र टॉयलेट जा सकते है। इस बार पहली बार परीक्षा ओएमआर शीट पर आयोजित की जाएगी। तीसरे सेमेस्टर की पूरी परीक्षा ओएमआर शीट पर आयोजित की है। इससे पहले इससे संबंधित नियम प्रकाशित किए गए थे।

यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh News: बिजली गुल! अंधकार में NEET अभ्यर्थियों का जीवन

स्थाई शिक्षक होगा पर्यवेक्षक

शिक्षकों की कमी होने के कारण प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षक भी सुपरवाइजर हो सकते हैं। लेकिन उनमें से प्रत्येक के लिए एक स्थाई शिक्षक होना जरूरी है। कोई भी अस्थाई शिक्षक परीक्षा में सुपरवाइजर नहीं हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Railway Vacancy: रेलवे में होगी बंपर भर्ती! आपका सपना जल्द होगा सच

टॉयलेट जाने को लेकर हुआ बड़ा बदला (latest education news )

इस वर्ष परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान टॉयलेट नहीं जा सकेंगे। तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा एक घंटा 15 मिनट की है। जिस वजह से किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा के दौरान टॉयलेट नहीं जाने दिया जाएगा।

Madhya Pradesh News: हर विद्यार्थी के जीवन में परीक्षा का बड़ा महत्व होता है। साल भर की मेहनत और पढ़ाई करके हर विद्यार्थी परीक्षा देता है। जिसके लिए वह कोई भी कमी नहीं छोड़ता है। लेकिन, कभी ऐसा हो कि आप परीक्षा दे रहे हैं और बिजली गुल हो जाए। तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। अगर ऐसा हो कि यह स्कूल या कॉलेज की नहीं बल्कि NEET जैसी बड़े एग्जाम की परीक्षा हो तब तो किसी भी उम्मीदवार के पैरों तले धरती खिसक जाएगी। कुछ ऐसा ही इंदौर और उज्जैन में हुआ। जिसकी आखिरी सुनवाई हाईकोर्ट में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *