Nainital Latest News: हल्द्वानी में दो दिनों के अंदर मिली दो लाश
Nainital Latest News: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के टीपी नगर में युवक की लाश मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक की लाश सड़क किनारे जंगल में पेड़ से लटकी हुई थी। युवक की 3 महीने पहले ही शादी हुई थी।
3 महीने पहले हुई थी शादी (nainital latest news)
पुलिस के मुताबिक मृतक की शिनाख्त 19 साल के शुभम कश्यप के रूप में हुई है। शुभम मूल रूप से यूपी के शाहजहांपुर का रहने वाला था। शुभम की 3 महीने पहले ही शादी हुई थी। वह अपनी पत्नी के साथ हल्द्वानी के जीतपुर नेगी (nainital latest news) इलाके में किराए के मकान पर रहता था।
यह भी पढ़ें: Nainital News: ‘पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया’ केवल जुमला, पढ़े हकीकत
पेड़ से लटका मिली लाश
पुलिस ने जानकारी दी है कि रविवार शाम को कुछ लोगों की नजर सड़क किनारे जंगल में पेड़ से लटकी हुई लाश पर पड़ी थी। इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां मौजूद लोगों (uttarakhand crime news) से भी पूछताछ की थी। जिसके आधार पर पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू की और शव को नीचे उतारा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
पत्नी से हो रही पूछताछ (nainital crime news)
पुलिस के मुताबिक पहली नजर में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। अभी तक पुलिस स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं कह रही है। इस मामले की जानकारी के बारे में हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया है कि शुरुआती तौर पर यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। लेकिन, पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसके अलावा मृतक की पत्नी से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी मामले की जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें: Government Job: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में निकली बंपर भर्तियां
दो दिन पहले हुई ऐसी घटना
शुक्रवार को भी इसी जंगल में सड़ी-गली हुई युवक की लाश मिली थी। जिसकी अभी तक पहचान (nainital news in hindi) नहीं हो पाई है। शुक्रवार को जिस व्यक्ति की लाश मिली थी उसकी उम्र 30 साल के आसपास लग रही है। इस मामले में भी मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। एक ही इलाके में दो दिनों के अंदर दो लाश मिलना काफी सनसनीखेज मामला है।