Dehradun Rain: राजधानी की सड़के बनी तालाब! स्मार्ट सिटी की असली कहानी
Dehradun Rain: राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई इलाकों में रात से ही जोरदार बारिश हो रही है। बारिश के कारण नदियों और बरसाती गदेरे उफान पर आ गए हैं। जिस वजह से देहरादून के कई इलाकों में नदियों का पानी आ गया है और वहां बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
घरों में कैद हुए लोग (dehradun rain)
देहरादून के कई गली-मोहल्ले में पानी का बहाव तेज है। इस वजह से लोग डर कर अपने घर में ही कैद हो गए हैं। इसके अलावा इलाकों में पुलिस और एसडीआरएफ को भी भेजा गया है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने पानी में फंसे हुए लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू किया और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया है।
यह भी पढ़ें: Haridwar News: दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प, जमकर हुआ पथराव
सड़क पर बह रही नदियां
देहरादून (dehradun news) के कृष्ण एनक्लेव, कैलाशपुर और पिट्टू वाला रोड पर बारिश का पानी इस तरह बह रहा था जैसे सड़क पर ही नदियां बह रही है। कृष्णा एनक्लेव और आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों का कहना है कि हर साल बारिश के मौसम में ऐसा ही होता है लेकिन प्रशासन की ओर से कोई भी स्थाई समाधान नहीं निकाला गया है। कई लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर है क्योंकि पानी का लेवल और बहाव इतना तेज है कि पैदल चलना मुश्किल है।
एसएसपी ने दिया बयान (dehradun news)
एसएसपी अजय सिंह ने बयान दिया है की लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर देहरादून पुलिस को अलर्ट किया गया है। पुलिस नियमित तौर से नदी-नालों के किनारे बनी बस्तियों और आवासीय क्षेत्र में घूम रही है और लाउड हेलरो के माध्यम से लोगों को सतर्क रहने और बरसात के दौरान नदी नालों के किनारे ना जाने की सलाह दे रही है। इसके अलावा संवेदनशील स्थानों से लोगों को हटाते हुए उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भी भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Dehradun News: कांवड़ियों के लगातार उत्पात मचाने पर कांग्रेस हुई हमलावर
Dehradun मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट
मौसम विभाग ने पहले ही राजधानी देहरादून समेत राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे इस तरह के हालात बने रहने की आशंका है। मौसम विभाग (dehradun weather forecast) की चेतावनी को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। देहरादून के अलावा बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ और हरिद्वार के अलग-अलग स्थान पर भारी बारिश का अनुमान जारी किया गया है।