BPSC TRE 3.0 Result: बीपीएससी TRE 3.0 का PGT रिजल्ट हुआ जारी
BPSC TRE 3.0 Result: लोक सेवा आयोग में तीसरे चरण की शिक्षा भारती के पीजीटी का रिजल्ट जारी कर दिया है। आयोग ने सभी 29 विषयों के नतीजे एक साथ ही जारी कर दिए हैं।सर्वर डाउन होने से पहले रिजल्ट बीएससी की वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ (bpsc website) पर जाकर फटाफट (BPSC TRE 3.0 Result) से चेक करें।
ऐसे चेक करें रिजल्ट (check bpsc result)
- सबसे पहले बीएससी की वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाएं।
- अब होम पेज पर सबसे ऊपर ऐसा Results: School Teacher Competitive Re Examination लिखा हुआ लिंक मिलेगा।
- इस लिंक के नीचे सब्जेक्ट वाइज सभी विषयों के रिजल्ट रोल नंबर वाइज पीडीएफ फॉर्मेट में मौजूद किए गए हैं।
- अपना रोल नंबर चेक करें और पीडीएफ फाइल भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri: UPSSSC में जूनियर असिस्टेंट पद की निकली वैकेंसी
किस विषय में कितने अभ्यर्थी हुए पास? (BPSC Result)
अंग्रेजी विषय में कुल 972 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। संस्कृत विषय में 363, मैथिली में 19, गणित में 779, फिजिक्स में 441, केमिस्ट्री में 273 अभी आरती किए गए हैं। अन्य विषयों में बॉटनी में कुल 556 एबिलिटी पास हुए हैं। जूलॉजी में 625, इतिहास में 1746, पॉलिटिकल साइंस में 991, भूगोल में 407 और अर्थशास्त्र में 339 कैंडिडेट पास हुए।