Rajnath Singh Speech: राहुल गांधी ने किया भारतीय सेना का अपमान
Rajnath Singh Speech: संसद के मानसून सत्र में बीते दिन ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हुई थी। जिस दौरान लोकसभा में कुछ ऐसा देखने को मिला जिससे सब हैरान है। दरअसल, निचले सदन में जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना की बहादुरी की सराहना करने के लिए प्रतिपक्ष के सांसदों से मेज थपथपाने को कहा तो प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी (rahul gandhi) समेत कांग्रेस के कुछ अन्य नेताओं ने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी। बल्कि, वह आराम से चुपचाप बैठे हुए नजर आए।
राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर किया हमला (Rajnath Singh Speech)
सदन में चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षी पार्टी के सांसदों (politics news) की सोच पर सवाल उठाया। जब विपक्ष ने यह पूछा था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वायु सेना के कितने विमान मार गिराए गए। राजनाथ सिंह ने यह बात स्पष्ट की है कि वायु सेना को कोई भी नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने विपक्ष के सवाल को देश की जनभावना के अनुरूप नहीं बताया। उन्होंने यह कहा कि विपक्ष ने एक बार भी यह नहीं पूछा कि दुश्मन के कितने विमान मार गिराए गए।
यह भी पढ़ें: Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में मचा हड़कंप! एक नहीं, तीन बड़े मामलों में सुनवाई
आज भी हमलावर रहे राजनाथ सिंह
आज भी देश की दोनों सदनों में ऑपरेशन सिंदूर (Rajnath Singh on Operation Sindoor) पर बहस होती रही। लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपना वक्तव्य पेश किया है। उन्होंने आज भी विपक्ष पर हमले किए हैं। राजनाथ सिंह ने सख्ती से कहा है कि भारत माता की मांग में शौर्य का सिंदूर है। उस पर राजनीति की धूल मत डालिए। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि ऑपरेशन महादेव के तहत पहलगाम हमले के आतंवादियों को खत्म करने पर सेना की पीठ थपथपाई है।
यह भी पढ़ें: India Art and Culture: भारत की पेंटिंग्स पर America क्यों फिदा हैं?
ऑपरेशन सिंदूर राजनीति का विषय नहीं
राज्यसभा में राजनाथ सिंह ने यह भी कहा की बहस करने के लिए और हमारा विरोध करने के लिए विपक्ष के पास कई विषय हैं। लेकिन, ऑपरेशन सिंदूर उनमें से नहीं है। हमें इन जैसे मामलों का राजनीतिकरण (rajnath singh latest news) करने से बचना चाहिए जो हमारे सशस्त्र बलों के मनोबल, बहादुर और शौर्य से जुड़े हुए हैं। भारत माता की मांग में शौर्य का सिंदूर है। उस पर राजनीति की धूल मत डालिए वरना इतिहास ऐसे लोगों को माफ नहीं करता।