देहरादून

Dehradun Cyber Fraud: साइबर ठगी में फंसा बैंक कर्मी! 37 लाख से धोया हाथ

Dehradun Cyber Fraud: प्राइवेट बैंक में काम कर रहे एक व्यक्ति के साथ साइबर ठगी हुई है। बैंक कर्मी को स्टॉक ट्रेडिंग में निवेश करने पर मोटे मुनाफे का लालच देकर साइबर ठगों ने लाखों रुपए की ठगी की। व्यक्ति की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ साइबर क्राइम कंट्रोल पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

स्टॉक ट्रेडिंग के नाम पर धोखा (Dehradun Cyber Fraud)

तरला अधोईवाला निवासी मोहम्मद सिराज ने साइबर क्राइम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वह एक निजी बैंक में काम करता है। 11 जून को उसके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। मैसेज करने वाली लड़की ने अपने आप को आरोही पटेल बताया। उसने मैसेज में बताया कि वह 360 वन कंपनी लिमिटेड में असिस्टेंट है और स्टॉक (dehradun latest news) खरीदने बेचने के टिप्स देती है। इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हुई।

यह भी पढ़ें: Rishikesh News: नीलकंठ मंदिर बन सकता है हादसे का अगला हॉटस्पॉट

झांसे में आया बैंककर्मी

17 जून को आरोही पटेल ने व्हाट्सएप (dehradun cyber fraud with bank employee) नंबर पर एक मैसेज भेजा और स्टॉक ट्रेडिंग के लिए उकसाया। उसने मैसेज में एक नंबर भेजा था। साइबर ठग ने पीड़ित को प्रलोभन दिया कि निवेश करने पर उसे अच्छा मुनाफा देंगे। 25 जून को पीड़ित को बार-बार स्टॉक की जानकारी दी गई और अच्छे रिटर्न का लालच भी दिया गया। उससे बकाया एक गूगल फॉर्म भरवारा गया। 29 जून तक उसके फार्म की जांच करने के बाद पीड़ित को 360 वन कंपनी लिमिटेड के नाम से आईडी जारी की गई। कुछ फर्जी ना लगे इसकी वजह से उसके मेल पर एक प्रमाण पत्र भी भेजा गया। उस प्रमाण पत्र में सेबी का रजिस्ट्रेशन नंबर भी लिखा था।

कब फंसा पीड़ित? (Dehradun Cyber Fraud News)

30 जून को पीड़ित से 360 वन नाम का एक ऐप डाउनलोड करने के लिए लिंक भेजा गया। इसके बाद उसके फोन में वह ऐप डाउनलोड हो गया। उसे बताया गया कि इस ऐप के जरिए स्टॉक ट्रेडिंग होगी। एप में रिचार्ज कर निवेश करवाने के लिए अलग-अलग बैंक खाते से रुपए जमा कराए गए। 3 जुलाई को यूपीआई के माध्यम से ₹50,000 और अगले दिन ₹60,000 रुपए अलग-अलग खाते से जमा कर आए गए। बाद में इन्हीं पैसों से ऐप पर स्टॉक खरीदने के लिए कहा गया।

यह भी पढ़ें: Mansa Devi News: मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ के बाद अलर्ट हुआ प्रशासन

लाखों रुपए का लगाया चूना

उन्होंने सिराज को शेयर खरीदने (stock market cyber fraud) के लिए बोला। इसके बाद अगले दिन शेयर को बेच दिया। इसमें उनकी और से लगी रकम का 15% मुनाफा भी दिखाया गया और 19 जुलाई तक इसी तरह पीड़ित से 36 लाख 50,000 की रकम जमा कर ली। इसके बाद 15% से 20% मुनाफा दिखाया गया। जब पीड़ित ने अपनी रकम निकालने की कोशिश की तो वह अपनी रकम नहीं निकाल पाया। इसके बाद उसे अपने साथ हुई साइबर थकी का एहसास हुआ।

सीईओ ने दी जानकारी (Dehradun Cyber Fraud Bank)

साइबर क्राइम कंट्रोल को अंकुश मिश्रा (CO Cyber Crime Dehradun) ने जानकारी दी है कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पीड़ित ने जिन खातों में रुपए ट्रांसफर किए हैं उनकी भी जांच की जा रही है। जल्दी आरोपियों गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *