उत्तराखंड

Uttarakhand: सरकार का बेहतरीन तोहफा,10वीं-12वीं पास के लिए फ्री कोर्स!

Uttarakhand: सोचिए अगर सरकार स्कूल के बच्चों पर ज्यादा ध्यान देते हुए उन्हें स्कूल टाइम में ही भविष्य से संबंधित आवश्यक परिस्थितियों से सामना करा दें तो कितना अच्छा होगा। यदि सरकार यह कदम बच्चों की शिक्षा के लिए बढ़ाएं तो यह बच्चों के लिए बेहद लाभकारी होगा। ऐसे बच्चे जो पहाड़ों में रहते हैं और आर्थिक तंगी के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते। लेकिन यह केवल एक सोच ही नहीं है बल्कि हकीकत में बदल गया है। 

स्किल इंडिया – कौशल भारत, कुशल भारत के तहत उत्तराखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन (Uttarakhand) की तरफ से दसवीं और बारहवीं पास आउट बच्चों को जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (General Duty Assistant Course) का 03 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स देहरादून (Dehradun) में कराया जाएगा। बेहतरीन बात यह है कि यह कोर्स फ्री होगा और इसके साथ ही आपके रहने और खाने का खर्चा भी सरकार ही उठेगी। लेकिन इस बात का ध्यान दें कि यह सर्टिफिकेट कोर्स केवल उत्तराखंड (Uttarakhand News) के निवासियों के लिए ही है। खासकर पहाड़ों में रहने वाले बच्चों के लिए है। 

क्या है जनरल ड्यूटी असिस्टेंट कोर्स? (General Duty Assistant Course)

जर्नल ड्यूटी असिस्टेंट कोर्स में आपको ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद आप डॉक्टर, नर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ के साथ असिस्टेंट के तौर पर काम कर पाएंगे। खुशी की बात यह है कि ऐसा जरूरी नहीं है कि आप मेडिकल फील्ड से हो। हालांकि, मेडिकल फील्ड (free courses for science students)के बच्चे इस कोर्स में भर्ती होकर और ट्रेनिंग लेकर कॉलेज से पहले का एक्सपीरियंस ले सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Dehradun Weather:  देहरादून में छाया रहेगा कोहरा, जाने मौसम अपडेट

कौन कराएगा ट्रेनिंग?

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि डीएनए लैब्स ए सेंटर फॉर अप्लाइड साइंसेज (DNA Labs A Centre for Applied Sciences) आपको इस कोर्स में ट्रेनिंग देगी। डीएनए लैब्स-ए सेंटर फॉर एप्लाइड साइंसेज, आईएसओ प्रमाणित 9001:2015 संगठन, एनएबीएल मान्यता प्राप्त और आईसीएमआर अनुमोदित है और डायग्नोस्टिक्स, विज्ञान शिक्षा, अनुसंधान और समुदाय के सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में काम कर रही है।

आवेदन करने के लिए दस्तावेज

जनरल ड्यूटी असिस्टेंट सर्टिफिकेट कोर्स में आवेदन करने के लिए आपको  10th क्लास का पासिंग सर्टिफिकेट, उत्तराखंड डोमिसाइल और आधार कार्ड  देना होगा।  अगर आप 12th पास आउट है तो आपको 12वीं का पासिंग और सर्टिफिकेट, आधार कार्ड और उत्तराखंड डोमिसाइल जमा कराना होगा। 

अन्य जानकारी के लिए आप 9027312357 नंबर पर कॉल कर सकते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *