देहरादून

Mussoorie News: मसूरी आने वाले पर्यटकों को करना होगा जरूरी काम

Mussoorie News: मसूरी आने वाले पर्यटकों को 1 अगस्त से रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य हो गया है। इसके लिए पर्यटन विभाग ने एक पंजीकरण पोर्टल चालू किया है। राज्य पर्यटन सचिव धीरज सिंह ने कहा है की पंजीकरण प्रणाली के कार्य की संख्या का सेटिंग मूल्यांकन किया जाएगा। इसके माध्यम से पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधा को सुनिश्चित किया जा सकता है।

अन्य स्थलों के लिए पंजीकरण (Mussoorie News)

पर्यटन सचिव ने यह भी कहा है कि आने वाले समय में राज्य में अन्य पर्यटन स्थलों के लिए एक पंजीकरण प्रणाली को लागू करने के लिए एक योजना है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य पर्यटन विभाग द्वारा मसूरी में पर्यटकों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किए जाने पर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था सभी पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए है। मैं बार-बार यह बात कहता रहा हूं कि हमारे लिए सुरक्षा सबसे जरूरी है जिसे ध्यान में रखते हुए सभी तरह के प्रावधान किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Haridwar News: तबीयत खराब का नाटक कर घूमने निकले थे बालग्रह के बच्चे

धार्मिक स्थलों का मास्टर प्लान

पर्यटन स्थलों के अलावा मुख्यमंत्री धामी (cm dhami) के निर्देशों के क्रम में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने सचिव पर्यटन को सभी धार्मिक स्थलों पर प्रवेश निकास व्यवस्था सहित भीड़ नियंत्रण और अन्य सुविधाओं के लिए भी मास्टर प्लान तैयार करने के आदेश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें: Rishikesh News: ऋषिकेश की ओर आ रही रूस की महिला से हुई बदतमीजी

27 जुलाई को हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में हुई दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थिति का जायजा लिया था। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को राज्य के प्रमुख तीर्थ स्थलों (dehradun news) पर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए मास्टर प्लान बनाने के आदेश दिए थे। इसके बाद मंगलवार को प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री आर के सुधांशु ने सचिव पर्यटन को आदेश जारी किया और जल्द ही इस दिशा में कार्रवाई शुरू करने के निर्देश भी दिए हैं। इनमें से 30 स्थलों को शामिल किया जाएगा जहां ज्यादा तीर्थ यात्री आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *