Haldwani News: ऑनलाइन गेम में छात्रा ने गवाएं लाखों रुपए! फिर की आत्महत्या
Haldwani News: वर्तमान समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई तरह के ऑनलाइन गेम आ रहे हैं। अधिक पैसा कमाने के लालच में युवा पीढ़ी लगातार इस तरह के ऑनलाइन गेम का शिकार बनती जा रही है। कई बार ऐसा होता है कि लोग लालच के कारण अपना पैसा गवां देते हैं और फिर हताश होकर जीवन से भी हार मान लेते हैं। मोबाइल पर ऑनलाइन गेम्स में एक बीएससी की छात्रा की जान ले ली है।
छात्रा ने गवाएं लाखों रुपए (Haldwani News)
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएससी की छात्रा कई दिनों से मोबाइल पर ऑनलाइन लूडो गेम खेला करती थी। जिसमें उसने करीब 4 से 5 लाख रुपए गवां दिए थे। परेशान होकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उसका शव उसके कमरे से बरामद किया है। कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें ऑनलाइन लूडो गेम का जिक्र किया गया है। छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा था कि वह ऑनलाइन लूडो गेम में 4 से 5 लाख रुपए हार चुकी है। इस वजह से वह और नहीं जीना चाहती।
यह भी पढ़ें: Srinagar News: वन विभाग ने पकड़ा दहशतगर्द, ग्रामीणों पर किया था हमला
घर में की आत्महत्या
मृतक छात्रा हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के बरेली रोड पर स्थित स्पैरो (girl committed suicide ludo game) कॉलोनी की रहने वाली है। वह बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। उसके पिता जेल पुलिस अल्मोड़ा में तैनात है। शुक्रवार को वह अपने घर में अपने मां और भाई के साथ थी। दोपहर में मां और भाई बाजार सामान लेने गए और जब घर आए तो कमरे के अंदर छात्रा का शव मिला।
माता पिता के पैसे डुबाने का दुख (Haldwani News Latest)
घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने छात्रा के शव को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने उसे वहां मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने छात्रा के घर की तलाशी ली तो उन्हें एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। जिसमें छात्रा ने ऑनलाइन लूडो गेम का जिक्र किया था। इसमें बताया गया था कि इस गेम में उसने पहले मुनाफा कमाया लेकिन बाद में अपने माता-पिता के लाखों रुपए गवां दिए।
यह भी पढ़ें: Kedarnath Yatra Marg: तीन दिनों से बंद पड़ा केदारनाथ मार्ग हुआ शुरू
हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी ने दी जानकारी
हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव (haldwani news today) ने जानकारी दी है की छात्रा ने सुसाइड नोट अपने पिता के नाम पर लिखा है। उन्होंने बताया है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह का पता चलेगा।