Dehradun Crime: पेड़ से लटका हुआ मिला युवक का शव
Dehradun Crime: विकासनगर (Vikasnagar) कोतवाली क्षेत्र के बरोटीवाला में युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटका हुआ मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा। मृतक युवक लाखामंडल क्षेत्र का रहने वाला था। वह देहरादून में एक होटल में नौकरी करता था। हालांकि पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
परिजनों को हत्या का शक
मृतक के परिजनों ने युवक (Dehradun Crime) की हत्या की आशंका जताई है। यह सब बातें परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand: सरकार का बेहतरीन तोहफा,10वीं-12वीं पास के लिए फ्री कोर्स!
मृतक की हुई पहचान
कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने जानकारी दी कि मृतक की पहचान चकराता के लाखामंडल क्षेत्र के लवडी निवासी देवेश पंवार (23) पुत्र नेपाल सिंह के रूप में हुई है। मृतक देहरादून में एक होटल में कार्य करता था। बताया गया कि वह बृहस्पतिवार को ही होटल से किसी काम के लिए निकला था।
घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों ने आशंका जताई है कि उनके बच्चे की हत्या की गई है। परिजनों की आशंका को देखते हुए मामले को पुलिस हत्या के एंगल से जांच करेगी।
मृतक के चाचा ने किया खुलासा
मृतक भतीजे के चाचा ने बताया कि देवेश पंवार होटल में नौकरी करता था और वही रहता भी था। बृहस्पतिवार को वह होटल से पुरानी बाइक खरीदने की बात कह कर दो-तीन घंटे की छुट्टी लेकर निकला था। उसने अपने बैंक खाते में ₹50000 में मंगवाए थे
उसी दिन सारे पैसे खाते से निकाले भी गए थे। बताया कि रुपयों के लालच में किसी ने उनके भतीजे की हत्या की है। इस घटना को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि घटना पूरी तरह से संदिग्ध है। उन्होंने पुलिस से घटना की गंभीरता से जांच करने की मांग की है।