Haridwar News: निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान दो प्रसुताओं की मौत
Haridwar News: हरिद्वार के निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान कुछ घंटे के अंदर दो प्रसुताओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना के बाद दोनों महिलाओं के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल में जमकर हंगामा किया है।
चिकित्सक और स्टाफ हुआ फरार
अफरा तफरी के माहौल में चिकित्सक और अस्पताल का स्टाफ फरार हो गया है। परिजनों ने कार्रवाई होने तक शव को ना उठाने की जिद्द की। हंगामा बढ़ने पर आसपास के थानों की भी पुलिस बुलाई गई। देर रात तक पुलिस ने हंगामा शांत कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने की मेहनत की। गनीमत है कि दोनों महिलाओं के नवजात स्वस्थ और सुरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें: Haridwar Robbery: पॉश इलाके में दिनदहाड़े लाखों की चोरी! फेसबुक से जुड़े तार
दो महिलाओं की संदिग्ध मौत
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ननौता सहारनपुर निवासी टीनू सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता है। उसने अपनी पत्नी मीनाक्षी को प्रसव के लिए रविवार को बहादराबाद में हाईवे किनारे स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। शाम के समय प्रसव के दौरान मीनाक्षी की मौत हो गई थी।
डॉक्टर ने दावा किया था कि मुश्किल से नवजात बच्चे की जान बच पाई है। इसके बाद अस्पताल में भर्ती नारसन मंगलौर निवासी मोंटी की पत्नी खुशबू को भी प्रसव के दौरान दिक्क्तें हुई जिसके बाद उसकी भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
गांव के लोगों ने किया हंगामा
नवजात शिशुओं को स्वजनों को सौंपते हुए स्टाफ ने प्रसूता खुशबू और मीनाक्षी की मौत की जानकारी दी। जिस पर दोनों महिलाओं के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। थोड़ी देर में ही परिजनों के गांव में मौजूद लोग भी वहां पहुंच गए। भीड़ के साथ-साथ हंगामा बढ़ने पर अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ वहां से भाग गए।
यह भी पढ़ें: Dehradun Metro Project: 90 करोड़ खर्च! अब मेट्रो की जमीन पर बनेगा पार्क
पुलिस ने कराया हंगामा शांत
हंगामा की सूचना मिलते ही बहादराबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करने का प्रयास किया। मृतक महिलाओं के परिजनों का कहना था कि जब तक कोई कार्रवाई नहीं होगी तब तक हम शव नहीं उठाएंगे। इसी बीच भीम आर्मी से जुड़े कुछ नेता और कार्यकर्ताओं ने भी पीड़ितों के समर्थन में विरोध किया। पुलिस ने सभी को शांत कराया और दोनों महिलाओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने की कोशिश जारी रखीं।
एसपी सिटी ने दी जानकारी
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया है कि हंगामा शांत कराया गया। लिखित तहरीर मिलने के बाद ही मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जाएगी।