TMC Leaders Fight: महुआ मोइत्रा ने कल्याण बनर्जी को कहा “सूअर”, छिड़ी जंग
TMC Leaders Fight: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने अपने पार्टी के सांसदों को सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने सभी को बोला है कि आपसी मतभेद बंद करें और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ मिलकर लड़े।
TMC के नेता आपस में भिड़े (TMC Leaders Fight)
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान तब आया जब टीएमसी के दो बड़े नेता आपस में ही लड़ रहे हैं। यह दो बड़े नेता सांसद महुआ मोइत्रा और सांसद कल्याण बनर्जी है। इन दोनों के बीच जुबानी जंग काफी तेज हो गई। वर्चुअल बैठक के दौरान कल्याण बनर्जी (kalyan banerjee) ने लोकसभा में पार्टी के चीफ व्हिप पद से इस्तीफा देने की घोषणा भी की।
यह भी पढ़ें: Kamal Hasaan: कमल हासन ने bjp पर साधा निशाना कहा- धर्म के नाम पर बांटा
क्यों दिया कल्याण बनर्जी ने इस्तीफा?
कल्याण बनर्जी ने कहा- ” दीदी ने कहा कि सांसदों में समन्वय की कमी है, तो गलती मेरी है। इस वजह से मैं इस्तीफा दे रहा हूं।” दरअसल दोनों नेताओं में विवाद कब शुरू हुआ जब महुआ मोइत्रा (mahua moitra) ने एक पॉडकास्ट में कल्याण बनर्जी पर हमला बोला और उन्हें सूअर कह दिया।
महुआ मोइत्रा ने कहा (mahua and kalyan banerjee fight)
दरअसल, महुआ मोइत्रा ने अपने एक पॉडकास्ट में कल्याण बनर्जी को सूअर कह दिया। उन्होंने कहा- ” आप सूअर से कुश्ती नहीं करते हैं क्योंकि सूअर को यह पसंद आता है जब आप गंदे हो जाते हो।” इतना ही नहीं महुआ मोइत्रा ने कल्याण बनर्जी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके निजी जीवन पर टिप्पणी की थी जो पूरी तरह से महिला विरोधी और अपमानजनक है।
यह भी पढ़ें: Rajnath Singh Speech: राहुल गांधी ने किया भारतीय सेना का अपमान
कल्याण बनर्जी ने क्या कहा?
कल्याण बनर्जी ने महुआ के इस बयान का जवाब देते हुए महुआ मोइत्रा पर परिवार तोड़ने और एक बुजुर्ग व्यक्ति से शादी करने को लेकर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा- ” वह मुझे महिला विरोधी रहती है? खुद क्या है? वह हनीमून से लौटी है और एक 65 साल के आदमी से शादी करनी है।” महुआ मोइत्रा के सूअर वाले बयान पर कल्याण बनर्जी ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट भी किया है। अपने पोस्ट में होने लिखा- ” अगर कोई पुरुष, महिला पर इस तरह की टिप्पणी करता तो देश भर में विरोध हो रहा होता। लेकिन, जब एक महिला पुरुष के खिलाफ ऐसा कहती है तो उसे नजरअंदाज कर दिया जाता है। महुआ मोइत्रा का व्यवहार संसद की गरिमा के खिलाफ है और वह अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए इस तरह की गंदी भाषा का इस्तेमाल कर रही है।”
मुख्यमंत्री ममता ने दी सलाह (cm mamata banerjee)
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने दोनों सांसदों को सलाह दी है कि अब आगे से ऐसा कोई झगड़ा नहीं होना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने सभी को निर्देश दिया कि वह केंद्र सरकार की पॉलिसी पर फोकस करें। उन्होंने यह भी कहा है कि पार्टी सबसे ऊपर है और व्यक्तिगत लड़ाइयां से संगठन कमजोर होता है।