देहरादून

CM Dhami News: धराली पहुंचे सीएम धामी! राहत-बचाव कार्य जारी

CM Dhami News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की है। उन्होंने उत्तराखंड जिले के धराली क्षेत्र में आई आपदा और राहत एवं बचाव कार्यों की स्थिति की जानकारी ली है। मुख्यमंत्री धामी ने पीएम मोदी को बताया कि राज्य सरकार पूरी तरह से सतर्क है और राहत बचत कार्यों में लगी हुई है। लगातार हो रही बारिश के कारण कई जगह रास्ते खराब है जिस वजह से राहत बचाव कार्यों में दुविधा हो रही है। लेकिन, सभी एजेंसियां समन्वय के साथ काम कर रही है। जिससे प्रभावित लोगों को तत्काल राहत मिल सके। पीएम मोदी ने हर संभव सहायता का आश्वासन केंद्र सरकार की ओर से दिया है।

प्रियंका गांधी ने दिया बयान (CM Dhami News)

उत्तराखंड में धराली में हुई आपदा पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने बयान दिया है। उन्होंने कहा- ” यह बहुत दुखद है। हिमाचल प्रदेश और वायनाड में भी ऐसी घटनाएं हुई है। हमें ऐसे हादसों की रोकथाम के लिए व्यापक नीति बनानी होगी जिससे ऐसी घटनाएं फिर ना हो।

यह भी पढ़ें: Uttarkashi News: धराली तबाही प्राकृतिक आपदा या मानव हस्तक्षेप! क्या है वजह?

धराली में जारी राहत-बचाव कार्य

धराली में बादल फटने की घटना के बाद से राहत और बचाव कार्य जारी है। हालांकि, कई कई रास्ते बहुत खराब है जिस वजह से राहत बचाव कार्य में बाधाएं आ रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी धराली बाजार, हर्षिल और आसपास के क्षेत्र में आपदा से हुई तबाही का निरीक्षण करने के लिए सहस्त्रधारा हेलीपैड से निकल गए हैं।

यह भी पढ़ें: Haridwar Rain: हरिद्वार में रेलवे विभाग के दावों की पोल खुली

यमुनोत्री में बारिश से हालत गंभीर (CM Dhami Latest News)

यमुनोत्री में भी लगातार बारिश हो रही है। जिस वजह से यमुना और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। यमुना नदी और कुपड़ा खड्ड में मलबे और पत्थरों के बहाव ने लोगों का डर बढ़ा दिया है। यमुनोत्री हाईवे कई स्थानों पर मलबा आने की वजह से बंद पड़ा है। उत्तरकाशी में भी नेताला से लेकर भटवाड़ी के पापड़गाड तक दो स्थानों के पास सड़क दास गई है। गंगोत्री हाईवे पर नेताला और मनेरी-ओंगी के बीच नदी से सड़क पर कटाव हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *