Bihar Elections: NDA और महागठबंधन की जीत में होगा 19-20 का फर्क
Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए सत्ता पक्ष एनडीए और विपक्ष महागठबंधन के उम्मीदवारों की तरफ से जमीनी स्तर पर पकड़ मजबूत बनाने की कोशिश तेज हो गई है। एनडीए और महागठबंधन की ओर से सर्वे के माध्यम से मतदाताओं की पसंद जानने की कोशिश की जा रही है। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार एनडीए आगे की रणनीति बनाने में लग गया है।
एनडीए-महागठबंधन में टक्कर (Bihar Elections)
ग्राउंड रिपोर्ट देखें तो एनडीए और महागठबंधन में जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। प्रशांत किशोर राज्य में तीसरा ग्रुप बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी सर्वे कराकर अपने संभावित उम्मीदवार और सिटिंग विधायकों का परफॉर्मेंस, विधानसभा के अनुसार जातीय समीकरण से लेकर अलग-अलग मुद्दों और सरकार के कामकाज को लेकर मतदाताओं की राय जान रही है। भारतीय जनता पार्टी इस आधार पर अपने आगे की रणनीति बनाएगी।
यह भी पढ़ें: NSA Ajit Doval: अजीत डोभाल रूस पहुंचे, ट्रंप की धमकियां बेअसर
सर्वे में एनडीए को मिल रही बढ़त
भारतीय जनता पार्टी का इंटरनल सर्वे आया है। जिसमें एनडीए और महागठबंधन (NDA VS Mahagathbandhan) के बीच खतरनाक मुकाबला होते हुए दिखाई दे रहा है। और सर्वे में एनडीए को आसमान छूते हुए बताया गया है। हालांकि, जीत का अंतर काफी कम बताया गया। भाजपा के आंतरिक सर्वे में बिहार में एनडीए फिर से सरकार बनाते हुए नजर आ रही है।
NDA और महागठबंधन में 19-20 का फर्क (Bihar Elections News)
वर्तमान समय में एनडीए को 42.2 फीसदी वोट शेयर मिलते हुए दिख रहे हैं। लेकिन महागठबंधन को 39.1 फीसदी वोट मिलने की ही संभावना बताई गई है। प्रशांत किशोर पहली बार बिहार विधानसभा चुनाव में उतरे हैं। उनकी जनस्वराज पार्टी को तीसरे नंबर पर बताया गया है जिसे 5.2 फीसदी वोट मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Satypal Malik: पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, बेबाकी से कांपती थी BJP
मतदाताओं के नाम हटे
विशेष मतदाता पुनरीक्षण के बाद मतदाता सूची से बड़ी संख्या में मतदाताओं (bihar politics news latest) के नाम हटे हैं। ऐसे में बदलाव होने की भी संभावना है। ऐसी आशंका भी जताई जा रही है कि भाजपा ने जातिगत वोटो का भी सर्वे कराया है। जिसमें किस जाति के वोटर किस गठबंधन पार्टी के पक्ष में वोट कर सकते हैं इसकी भी एक रिपोर्ट तैयार की गई है।
प्रशांत किशोर की तरफ सवर्ण वोटर (Bihar Elections 2025)
बीजेपी के इंटरनल सर्वे में यह बात भी सामने आई है कि सवर्ण वोटर का रुझान प्रशांत किशोर की तरफ है। जसि सवर्ण वोट पर भाजपा अपना हक समझती थी उसमें उन्हें बड़ा झटका लग सकता है। रिपोर्ट की माने तो सवर्ण के 10 फीसदी वोट इस बार प्रशांत किशोर की झोली में गिरते हुए नजर आ रहे हैं।