हरिद्वार के आश्रम में घुसा गुलदार, आसपास के क्षेत्र में दहशत
हरिद्वार के कनखल स्थित एक आश्रम में आज सुबह एक गुलदार घुस गया। इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि आश्रम में रहने वाले साधुओं ने गुलदार को आश्रम के एक कमरे में बंद कर दिया था। यह घटना आज सुबह 8:00 बजे की बताई गई।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। किसी भी तरह की हलचल न हो इसलिए पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा। यह मामला जगतगुरु आश्रम के सामने मानव कल्याण आश्रम का है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।
यह भी पढ़ें: Dehradun Accident: मसूरी जाते हुए खाई में गिरी गाड़ी, हुआ बड़ा हादसा
ट्रेंकुलाइज करने की तैयारी
हरिद्वार में वन विभाग के कर्मचारी गुलदार को रेस्क्यू करने के लिए प्रयास में जुटे। वन विभाग के डॉक्टरों की टीम को मौके पर बुलाकर ट्रेंकुलाइज करने की तैयारी हुई। ऐसी प्लानिंग बनाई गई कि गुलदार को बेहोश करने के बाद गाइडलाइन का पालन करते हुए रेस्क्यू करेंगे।