हरिद्वार के आश्रम में घुसा गुलदार, आसपास के क्षेत्र में दहशत
हरिद्वार के कनखल स्थित एक आश्रम में आज सुबह एक गुलदार घुस गया। इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि आश्रम में रहने वाले साधुओं ने गुलदार को आश्रम के एक कमरे में बंद कर दिया था। यह घटना आज सुबह 8:00 बजे की बताई गई।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। किसी भी तरह की हलचल न हो इसलिए पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा। यह मामला जगतगुरु आश्रम के सामने मानव कल्याण आश्रम का है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।
यह भी पढ़ें: Dehradun Accident: मसूरी जाते हुए खाई में गिरी गाड़ी, हुआ बड़ा हादसा
ट्रेंकुलाइज करने की तैयारी
हरिद्वार में वन विभाग के कर्मचारी गुलदार को रेस्क्यू करने के लिए प्रयास में जुटे। वन विभाग के डॉक्टरों की टीम को मौके पर बुलाकर ट्रेंकुलाइज करने की तैयारी हुई। ऐसी प्लानिंग बनाई गई कि गुलदार को बेहोश करने के बाद गाइडलाइन का पालन करते हुए रेस्क्यू करेंगे।
Haridwar Crime: सिडकुल (sidcul crime news) में दुकान से लौट रही बुजुर्ग महिला पर हमला हुआ है। आरोपियों ने बुजुर्ग महिला के साथ मौजूद नाबालिग पोते पर भी हमला हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
पीड़ित परिजनों ने पुलिस को पूरा मामला बताया। पुलिस को दी जानकारी के अनुसार, जैनब पत्नी बदरुल निवासी ग्राम हजराग्रंट थाना सिडकुल (sidcul news) ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को बताया कि 24 दिसंबर को वह सब्जी लेकर दुकान से आ थी।
इसी दौरान इकरार उसकी पत्नी दिलरुबा, नाजिया गाली-गलौज करने लगे। इसका जब विरोध किया तो सभी ने उन्हें व उनके साथ मौजूद तीन वर्षीय पोते के पत्थर से हमला कर दिया। पत्थर लगने से बच्चा बेहोश होकर नीचे गिर गया। ऐसे आरोप लगाए गए है कि सभी ने बुजुर्ग को डंडों से पीटा था। बाल पकड़कर सड़क पर घसीटने भी लगे। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने आकर बुजुर्ग को बचाया। तब सभी ने जान से मार देने की धमकी भी दी। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।