J&K Cloudburst: जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से मची भारी तबाही! देखे वीडियो
J&K Cloudburst: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के बॉर्डर उपखंड के चिशोती गांव में बादल फटने से भारी तबाही मच गई है। इस प्राकृतिक आपदा में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और लोगों की भरने की भी पुष्टि हुई है।
12 लोगों की हुई मौत (J&K Cloudburst)
स्थानीय सूत्रों के अनुसार अब तक 12 शव बरामद किए जा चुके हैं। कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। गांव में मौजूद दो पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसमें एक लकड़ी (J&K Cloudburst News) का पारंपरिक पुल और दूसरा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बना पुल शामिल है। इस वजह से मचैल माता यात्रा मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand: टायर फैक्ट्री में एग्रीमेंट विवाद ने ली युवक की जान
रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीम (J&K Cloudburst News Latest) मौके पर पहुंची। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने एसडीआरएफ फ्रेंड डीआरएफ की टीमों को तत्काल तैनात करने की सिफारिश की है। इलाके की दुर्गम भूगोल स्थिति और खराब मौसम के कारण राहत कार्यों में बाधा आ रही है। प्रभावित लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाने के प्रयास भी किया जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Haridwar News: घर के बहार अंधेरे में बैठा था बड़ा मगरमच्छ! मचा हड़कंप
हिमाचल में भी फटा बादल (J&K Cloudburst News)
इसके अलावा कुल्लू में भी बुधवार को भारी बारिश से बागी पुल के भीमडवारी और बंजार के बठाहड़ में भी बादल फटा है। ऊंचे इलाकों में बादल फटने के बाद तीर्थन नदी में भारी बाढ़ आ गई। इस घटना में जानवर का नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन दो पुल बह गए हैं। बाजार में पांच मकान में बाढ़ का पानी और मालवा घुस गया है और 6 गाड़ियां बह गई है। इसके अलावा चार कॉटेज को भी नुकसान पहुंचा है। बुधवार शाम को करीब 6:00 बजे भारी बारिश के बाद बठाहड़ मैं बादल फटा और एकाएक बाढ़ आ गई। लोग बाहर देखकर सुरक्षित स्थान पर भाग गए। गांव के लोगों ने अन्य गांव के लोगों को फोन करके बाढ़ की चेतावनी दी। हालाँकि, प्रशासन द्वारा पहले ही गांव खाली करवा लिया गया था। लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। प्रशासन की नजर स्थिति पर बनी हुई है।